विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2012

यूरोप में ठंड का कहर, 300 मरे

यूरोप: आर्कटिक क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से पिछले एक सप्ताह से यूरोप भीषण सर्दी के दौर से गुजर रहा है और आज तक कम से कम 300 लोगों की जाने जा चुकी हैं और लंदन में हवाई यातायात अस्त व्यस्त हो गया है । ठंड की वजह से रोम और उत्तरी अफ्रीका में बड़ी मात्रा में बर्फ गिरी है।

कड़ाके की सर्दी की वजह से यूक्रेन, पोलैंड, इटली और फ्रांस में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। यहां कई बेघर लोगों की जमा देने वाली ठंड की वजह से मौत हो गई है। इस उप महाद्वीप में अधिकारियों ने कम से कम 297 लोगों के मौत की पुष्टि की है। यात्री आवागमन के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे लंदन के हीथ्रो पर दिन में एक तिहाई उड़ानें रद्द कर दी गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Europe, यूरोप, Snowfall In Europe, यूरोप में बर्फबारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com