विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

Ukraine के लिए EU ने 1 Billion यूरो की मदद की मंजूर, $13 Billion की रूसी संपत्ति कर चुका है ज़ब्त

 यूरोपीय संघ (EU) ने यूक्रेन (Ukraine) के लिए मई में 9 बिलियन डॉलर की मदद का आश्वासन दिया था. यह रकम उस वादे की पहले किश्त होगी.

Ukraine के लिए EU ने 1 Billion यूरो की मदद की मंजूर, $13 Billion की रूसी संपत्ति कर चुका है ज़ब्त
Russia Ukraine War के बाद EU ने यूक्रेन की सहायता के लिए कई कदम उठाए हैं. ( प्रतीकात्मक फोटो)

यूरोपीय संघ (EU) के वित्त मंत्रियों ने सोमवार को यूक्रेन (Ukraine) के लिए 1 बिलियन यूरो की वित्तीय मदद को मंजूरी दी.  यूरोपीय संघ ने यूक्रेन के लिए मई में 9 बिलियन डॉलर की मदद का आश्वासन दिया था. यह रकम उस वादे की पहले किश्त होगी.  चेक रिपब्लिक के वित्त मंत्री जाबेनेक स्टेंजुरा (Zbynek Stanjura) ने कहा, "यह यूक्रेन को ज़रूरी फंड देगा जिससे वो अतिआवश्यक जरूरतों को पूरा कर सकेगा और जरूरी ढांचागत कार्य चला सकेगा.  

इसके अलावा  यूरोपीय संघ के जस्टिस कमिश्नर दिदिर रेंडर्स (Didier Reynders) ने मंगलवार को बताया कि जब से रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला किया था तब से अब तक यूरोपीय संघ रूस की  $13.8 बिलियन की संपत्ति ज़ब्त कर चुका है.

रेंडर्स ने प्राग में रिपोटर्स से कहा, "इस समय हमने धनाढ्यों और दूसरे निकायों की कुल 13.8 बिलियन यूरो की संपत्ति जब्त कर ली है. लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि 12 बिलियन से अधिक का भाग इसमें केवल पांच सदस्य देशों से आया है." उन्होंने ईयू की चेक प्रेसीडेंसी में ईयू जस्टिस मिनिस्टर्स की अनौपचारिक बैठक में यह बताया.  

हालांकि उन्होंने उन पांच देशों का नाम बताने से इंकार कर दिया पर कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि 27 देशों के समूह में बाकी देश भी अपने प्रयास बढ़ाएंगे. जर्मनी के वित्त मंत्री क्रिश्चन लिंडनर ने जून के मध्य में बताया था कि केवल जर्मनी ने ही 4.48 बिलियन यूरो की रूसी संपत्ति जब्त की है.  जून के आखिर में इंटरनेशनल सेंक्शन टास्क फोर्स ने कहा था कि उनके सदस्यों ने, जिनमें कई यूरोपीय संघ के देश भी शामिल हैं, रूसी धनाढ्यों और अधिकारियों की $30 बिलियन से अधिक संपत्ति ज़ब्त की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com