विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

इथियोपिया में सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 104 लोग मरे

इथियोपिया में सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 104 लोग मरे
प्रतीकात्मक फोटो
अदीस अबाबा: सप्ताहांत में इथियोपिया के विभिन्न भागों में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा चलाई गई गोलियों से कम से कम 104 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए.

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, इथियोपिया के ओरोमिया इलाके में प्रदर्शन के दौरान कम से कम 67 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग गिरफ्तार किए गए. जबकि अमहारा के बाहीर दार शहर में कम से कम 30 लोग मारे गए और गोंदार में 7 लोग मारे गए. एक अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बलों ने सख्त प्रतिक्रिया जाहिर की, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं था. इथियोपियाई सुरक्षा बलों ने विरोध के स्वर को दबाने के लिए क्रमबद्ध तरीके से अपने गलत प्रयास के तहत अत्यधिक सख्ती का इस्तेमाल किया है."

ओरोमो की स्वतंत्रता का समर्थन करने वाले विरोधियों, कार्यकर्ताओं, की हो रही गिरफ्तारी और प्रताड़ना के विरोध में साप्ताहांत के दौरान हजारों लोगों ने ओरोमिया के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन किए. सोशल साइट के जरिए प्रदर्शन का आह्वान किया गया था, लेकिन पुलिस ने आंसू गैस और जिंदा कारतूस का इस्तेमाल किया, जिससे विरोध प्रदर्शनों की एक नई लहर चलने लगी.

ओरोमो के बाद बाहीर दार और अमहारा के गोंदार में देश के दूसरे बड़े जातीय समूह रहते हैं. वर्षों से अदीस अबाबा सरकार की उपेक्षा और दमन से तंग से आकर यह लोग राजनीतिक और न्यायिक सुधार की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए. बढ़ते तनाव के बीच इथोपियाई सरकार ने संचार माध्यमों को बाधित करने का फैसला किया और संवाद सेवा एवं प्रमुख सोशल नेटवर्क तक लोगों की पहुंच बंद कर दी.

ह्यूमन राइट्स वाच के आकलन के अनुसार, ओरोमो में जब से प्रदर्शन शुरू हुआ है, तब से 400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इथियोपिया, सरकार विरोधी प्रदर्शन, 104 लोग मारे गए, Ethiopia, Anti Government Protest, 104 Died
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com