विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2024

पूरी दुनिया से अलग है इथियोपिया का कैलेंडर, 11 सितंबर को मनेगा न्यू ईयर, साल 2017 में प्रवेश करेगा पूरा देश

इथियोपिया अपने टाइम कीपिंग सिस्टम को लेकर बहुत ट्रेडिशनल सोच रखता है और उसे पूरी निष्ठा से फॉलो करता है. हालांकि, इसकी वजह से कई बार ग्लोबली कुछ खास चैलेंज भी फेस करने पड़ते हैं.

पूरी दुनिया से अलग है इथियोपिया का कैलेंडर, 11 सितंबर को मनेगा न्यू ईयर, साल 2017 में प्रवेश करेगा पूरा देश
दुनिया से करीब 8 साल पीछे चल रहा है ये देश

इथियोपिया के रहने वालों के लिए 11 सितंबर का दिन बेहद खास है. ये लोग इस दिन को नए साल के रूप में मनाते हैं. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. कई देश और समाज का नया साल अलग-अलग समय पर शुरू होता है. इसी तरह इथियोपियिन्स (Ethiopians) के लिए नया साल 11 सितंबर को आता है. हैरानी की बात तो ये है कि इस नए साल के साथ ही उनके कैलेंडर (unique calendar) में साल 2017 अब शुरू होगा. असल साल और उनके साल में करीब आठ साल का लंबा गैप है. इथियोपिया अपने टाइम कीपिंग सिस्टम को लेकर बहुत ट्रेडिशनल सोच रखता है और उसे पूरी निष्ठा से फॉलो करता है. हालांकि, इसकी वजह से कई बार ग्लोबली कुछ खास चैलेंज भी फेस करने पड़ते हैं.

आठ साल के गैप की वजह

दुनियाभर में फॉलो किए जाने वाले जॉर्जियन कैलेंडर और इथियोपिया के कैलेंडर में अंतर की वजह छठवीं शताब्दी के मध्य से जुड़ी है. तब रोमन चर्च ने कैलेंडर से जुड़े कुछ रिफॉर्म पेश किए थे. उसके बाद भी इथियोपिया का ऑर्थोडोक्स चर्च ने पुराने कैलकुलेशन के आधार पर ही दिन और तारीख तय करता रहा. जॉर्जियन कैलेंडर को पूरी दुनिया में मान्यता मिल गई, लेकिन इथियोपिया अपने ही कैलेंडर पर अमल करता है, जो उसकी अपने ट्रेडिशन से जुड़े रहने का भी प्रतीक है. रोटेट इथियोपिया टूर्स एंड ट्रेवल्स के सीईओ Eshetu Getachew इस बारे में कहते हैं कि, हां हम यूनिक हैं. हमारा खुद का कैलेंडर है. हमारे खुद के अल्फाबेट्स हैं और हमारे अपने ट्रेडिशन भी हैं.

ये होती हैं परेशानियां

इस वजह से इथियोपिया के लोग दो-दो कैलेंडर को फॉलो करते हैं, ताकि ग्लोबल पेस के साथ भी चल सके. जर्मनी में रहने वाले इथियोपियन आर्कियोलॉजिस्ट Goitom W. Tekle कहते हैं ये अक्सर चैलेंजिंग हो जाता है. जर्मन हिस्टोरियन Verena Krebs के अनुसार, ये इसलिए भी मुश्किल है कि एक ही बच्चे के अलग-अलग बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने पड़ते हैं. मान लीजिए आप ऑफिस जाकर तीन साल के बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट बनाने की डिमांड करते हैं और फिर इथियोपिया के कैलेंडर के अनुसार, बर्थ सर्टिफिकेट बनाने की डिमांड करते हैं तो हालात अलग होते हैं. Tekle ये भी कहते हैं ये दूसरे लोगों को अजीब लग सकता है, लेकिन दो-दो कैलेंडर को फॉलो करने की इथियोपियन्स की आदत पड़ गई है.

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com