विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2022

"जरा विडंबना देखिए"- Twitter ने डील को लेकर दर्ज किया केस तो Elon Musk ने किया चुभता हुआ तंज

ट्विटर ने 44 बिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने के आरोप में मस्क के खिलाफ कोर्ट में केस फाइल किया है. यह खबर आते ही मस्क ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्विटर का सीधे नाम नहीं लिया, लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर कंपनी पर तंज कसते हुए एक छोटा सा ट्वीट किया- "जरा विडंबना देखिए." 

"जरा विडंबना देखिए"- Twitter ने डील को लेकर दर्ज किया केस तो Elon Musk ने किया चुभता हुआ तंज
Elon Musk-Twitter Deal: एलन मस्क ने ट्विटर पर कसा तंज. (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:

सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter के साथ डील तोड़ने की बात करने के बाद Tesla के CEO एलन मस्क के खिलाफ कंपनी ने केस कर दिया है. ट्विटर ने 44 बिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने के आरोप में मस्क के खिलाफ कोर्ट में केस फाइल किया है. यह खबर आते ही मस्क ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्विटर का सीधे नाम नहीं लिया, लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर कंपनी पर तंज कसते हुए एक छोटा सा ट्वीट किया- "जरा विडंबना देखिए." 

भले ही उन्होंने ट्विटर का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा कंपनी की ओर ही था, क्योंकि इस साल अप्रैल में ट्विटर मस्क के साथ यह डील करना भी नहीं चाहता था, लेकिन अब डील नहीं करने को लेकर मस्क पर केस फाइल कर रहा है.

Verge की रिपोर्ट के अनुसार यह लॉसूट डेलावेयर की एक कोर्ट में मंगलवार को फाइल किया गया है, इसमें मस्क पर दोहरा रवैया रखने का आरोप लगाया गया है.

ट्विटर ने इस केस में कहा है, "हम यह एक्शन इसलिए ले रहे हैं ताकि मस्क को आगे कोई उल्लंघन करने से रोका जाए, और उन्हें अपनी कानूनी जिम्मेदारी पूरी करते हुए, कुछ रखी गई शर्तों को मानते हुए इस डील को पूरा करने को कहा जाए.

ट्विटर ने Elon Musk के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए टॉप लीगल फर्म को काम पर रखा

ट्विटर चाहता है कि 54.20 यूएस डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से जो डील हुई है, मस्क उसे पूरा करें.  इस केस के फाइल करने के साथ ही अब ट्विटर के अधिग्रहण की यह लंबी लड़ाई शुरू हो सकती है. मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर को एक चिट्ठी भेजकर 44 बिलियन डॉलर की इस डील को टर्मिनेट करने का फैसला किया था. उन्होंने कहा कि खरीद समझौते का कई बार उल्लंघन किए जाने के बाद उन्होंने इस डील को रोकने का निर्णय लिया है.

अप्रैल में, मस्क ने ट्विटर के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के वैल्यू के साथ लगभग 44 बिलियन डॉलर की यह डील की थी. हालांकि, मई में उन्होंने इसे होल्ड कर दिया और ट्विटर के इस दावे की समीक्षा करने की मांग की कि ट्विटर पर पांच फीसदी से भी कम बॉट्स और स्पैम अकाउंट हैं.

जून में, उन्होंने कंपनी पर खुलेआम आरोप लगाए कि कंपनी ने समझौते का उल्लंघन किया है और वो बॉट्स पर मांगी गई जानकारी साझा नहीं कर रही है. इसपर उन्होंने डील को छोड़ने की धमकी भी दी थी. 

Video : सरकारी आदेश के खिलाफ कोर्ट पहुंचा ट्विटर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: