इलॉन मस्क (Elon Musk) ने करीब 7 बिलियन डॉलर की कीमत के टेस्ला (Tesla) के शेयर बेच दिए हैं. मंगलवार को प्रकाशित हुईं कानूनी फाइलिंग में सामने आया है कि ट्विटर (Twitter) के साथ चल रही 44 बिलियन डॉलर की डील को लेकर चल रहे मुकदमे के दौरान इलॉन मस्क ने टेस्ला के शेयर बेचे हैं. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन की वेबसाइट पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, टेस्ला के बॉस इलॉन ने 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच टेस्ला के 7.9 मिलियन शेयर बेचे हैं.
Yes.
— Elon Musk (@elonmusk) August 10, 2022
In the (hopefully unlikely) event that Twitter forces this deal to close *and* some equity partners don't come through, it is important to avoid an emergency sale of Tesla stock.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति इलॉन मस्क ने ट्विटर पर कहा कि अगर ट्विटर इस डील को पूरा करने के लिए दबाव डालता है ( जो कि होना मुश्किल है), ऐसे में यह ज़रूरी है कि टेस्ला के स्टॉक की आपात ब्रिकी से बचा जाए."
ट्विटर टेस्ला के बॉस इलॉन मस्क के साथ एक कानूनी लड़ाई लड़ रहा है जो अप्रेल में इस कंपनी को खरीदने के लिए किए गए समझौते से दूर हट गए और एक जज ने आदेश दिया था कि यह मुकदमा अक्टूबर में शुरू होगा.
इलॉन मस्क ने ट्विटर पर वापस एक मुकदमा किया जिसमें ट्विटर पर इलॉन मस्क ने आरोप लगाया कि ट्विटर ने फ्रॉड किया और आरोप लगाया कि उनके $44 बिलियन डॉलर की डील के राजी होने से पहले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने उन्हें व्यापार के प्रमुख पहलुओं के बारे में नहीं बताया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं