अरबपति इलॉन मस्क (Elon Musk) पर आरोप लगा है कि साल 2016 में उन्होंने एक प्राइवेट जेट में एक फ्लाइट अटेंडेंट (Flight Attendant) का यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) किया. अब इलॉन मस्क ने इन दावों को "बिल्कुल झूठ" बताया है. रॉयटर्स ने बताया है कि बिजनेस इनसाइडर ने गुरवार को रिपोर्ट किया था कि इलॉन मस्क की स्पेस-एक्स ने 2018 में एक यौन उत्पीड़न के मामले को निपटाने के लिए $250,000 चुकाए. एक प्राइवेट जेट की एयर होस्टेस ने इलॉन मस्क पर यौन उत्पीड़ का आरोप लगाया था.
इस आर्टिकल में एक गुप्त पहचान का व्यक्ति कहता है कि वो उस फ्लाइट अटेंडेंट का दोस्त है. इस दोस्त ने इस प्राइवेट सेटलमेंट प्रोसेस का एक स्टेटमेंट भी दिया है.
इलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट किया, " मैं इस झूठे को चुनौती देता हूं जिसका दावा है कि उसकी दोस्त ने मुझे 'बेपर्दा' देखा. मेरे बारे में एक चीज़ तो बताओ (निशान...टैटू...) जो सार्वजिक तौर पर पहले जानकारी में ना हों. वो ऐसा नहीं कर पाएगी. क्योंकि ऐसा कभी हुआ नहीं." इलॉन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि उनके खिलाफ आरोपों को राजनीतिक चश्मे से देखा जाना चाहिए.
The attacks against me should be viewed through a political lens – this is their standard (despicable) playbook – but nothing will deter me from fighting for a good future and your right to free speech
— Elon Musk (@elonmusk) May 20, 2022
समाचार एजेंसी रायटर्स ने दावा किया है कि वो बिजनेस इनसाइडर के रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर पाएगा. ना ही एनडीटीवी इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि कर सकता है. इलॉन मस्क और स्पेस एक्स ने रॉयटर्स की इस मामले पर पूछे गए सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है.
बिजनेस इनसाइडर ने फ्लाइट अटेंडेंट के दोस्त से हवाले से लिखा है, "खुद को दिखाने के अलावा, इलॉन मस्क ने फ्लाइट अटेंडेंट की जांघ सहलाई और प्रस्ताव दिया कि वो उसे एक घोड़ा खरीद कर देंगे अगर वो फ्लाइट में मसाज के दौरान "और कुछ अधिक" करे तो."
फ्लाइट अटेंडेंट को बाद में विश्वास हुआ कि इलॉन मस्क के प्रस्ताव को मना करने के बाद इससे उसके स्पेस-एक्स में काम करने के अवसरों का नुकसान हुआ जिसके कारण 2018 में उसे एक वकील करना पड़ा.
बिजनेस इनसाइडर ने कहा कि इस रॉकेट कंपनी ने कोर्ट के बाहर एक प्राइवेट सेटेलमेंट किया और एक इस बात को गुप्त रखने के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर करवाए. फ्लाइट अटेंडेंट को समझौते के अनुसार इस बारे में बात करने से मना किया गया. बिजनेस इनसाइडर ने उस दोस्त या फिर उस फ्लाइट अटेंडेंट का नाम नहीं बताया है.
इलॉन मस्क जो फिलहाल टेस्ला के चीफ एक्जीक्यूटिव हैं वो ट्विटर को खरीदने का प्रयास कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने कहा कि वो डेमोक्रेट्स की बजाए रिपब्लिकन्स को वोट करेंगे, और उन्होंने कहा था कि इसके बाद मेरे खिलाफ "गंदा प्रचार खेल" होगा.
बिजनेस इनसाइडर के आर्टिकल में, इलॉन मस्क की तरफ के बयान में कहा गया है कि फ्लाइट अटेंडेंट की कहानी एक "राजनैतिक तौर से प्रेरित प्रचार सामग्री" है, और "इस कहानी में और भी बहुत कुछ है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं