विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2022

Elon Musk ने 'Twitter खरीदने के लिए बेचे Tesla के शेयर' , कहा- 'अब आगे ऐसा नहीं करूंगा'

इलॉन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में 44 अरब डॉलर में ट्विटर (Twitter) खरीदा है. इलॉन मस्क ने ट्विटर में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए ये राशि दी है. माना जा रहा है कि ट्विटर की अपनी नियोजित खरीद में पैसे के इंतजाम के लिए उन्होंने अपनी कंपनी Tesla के शेयर बेचे हैं

Elon Musk ने 'Twitter खरीदने के लिए बेचे Tesla के शेयर' , कहा- 'अब आगे ऐसा नहीं करूंगा'

इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EV) बनाने वाली दुनिया की मशहूर कंपनी टेस्ला (Tesla) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलॉन मस्क (Elon Musk) ने अपनी कंपनी के शेयर्स 4 बिलियन डॉलर में बेच दिए हैं. दुनिया के सबसे धनी कारोबारी इलॉन मस्क ने हाल ही में 44 अरब डॉलर में ट्विटर (Twitter) खरीदा है. इलॉन मस्क ने ट्विटर में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए ये राशि दी है. माना जा रहा है कि ट्विटर की अपनी नियोजित खरीद में पैसे के इंतजाम के लिए उन्होंने अपनी कंपनी के शेयर बेचे हैं . रॉयटर्स के अनुसार, इन शेयरों की कीमत 3.99 बिलियन डॉलर है. अमेरिकी सिक्योरिटीज फाइलिंग से ये जानकारी सामाने आई है. वहीं शेयर बेचने की खबर सामने आने के बाद मस्क की ओर से एक ट्वीट भी किया गया. जिसमें उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि "आज के बाद टेस्ला के शेयर्स की बिक्री की कोई योजना नहीं है."  .

टेस्ला एक अमेरिकी ऑटोमोटिव और स्वच्छ ऊर्जा कंपनी है. जिसकी स्थापना साल 2003 में की गई थी. टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है.

कोका कोला खरीदने की ओर किया इशारा

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद इलॉन मस्क ने दुनिया की अन्य बड़ी कंपनी खरीदने की ओर इशारा भी किया है. मस्क ने गुरुवार को ट्वीट किया है कि वह कोका कोला (Coca Cola) खरीदेंगे और उसमें फिर से कोकिन डालना शुरू करेंगे. मस्क के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जैसे मानों ट्वीट्स की बाढ़ सी गई.  ट्विटर पर Elon Musk Coca-Cola ट्रेंड होने लगा. मात्र 8 घंटों में उस ट्वीट को 2.6 करोड़ से अधिक लोगों ने लाइक किया और करीब 5.42 लाख लोगों ने उसे रि-ट्वीट किया. बता दें कि कोका कोला एक कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक है. इसे अटलांटा हेडक्वार्टर द कोका-कोला कंपनी द्वारा तैयार किया जाता है. हालांकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मस्क द्वारा किया गया ट्वीट मजाक के तौर पर है.

VIDEO: अयोध्या में 7 लोगों की गिरफ्तारी, मस्जिदों के बाहर आपत्तिजनक पोस्टर लगाए थे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com