विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2022

Elon Musk के "Inner Circle" में शामिल है यह भारतीय मूल का इंजीनियर, कुछ साल पहले हुई थी मुलाकात

सिलिकॉन वैली गर्ल नामक एक यूट्यूब को 2021 के एक साक्षात्कार में, श्री कृष्णन ने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी आरती राममूर्ति को पहली बार श्री मस्क का तब पता चला जब उन्होंने कुछ साल पहले ‘ट्विटर से जुड़े कुछ मामलों’ में मदद की और उन्होंने ‘उसके माध्यम से एक रिश्ता बनाया.”

Elon Musk के "Inner Circle" में शामिल है यह भारतीय मूल का इंजीनियर, कुछ साल पहले हुई थी मुलाकात
फिलहाल यह साफ नहीं है कि श्री कृष्णन किस पद से जुड़ेंगे (File Photo)

दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति इलॉन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘ट्विटर' (Twitter) के अधिग्रहण और व्यापक छटनी के बाद कथित तौर पर अपने दोस्तों और विश्वासपात्रों की एक छोटी टीम को साथ में रखा है जिनमें भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रीराम कृष्णन (Sri Ram Krishnan) भी शामिल हैं. टीम को इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अपने दृष्टिकोण को लागू करने का काम सौंपा गया है. बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जाहिर तौर पर इसमें भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर और ट्विटर के पूर्व कार्यकारी श्रीराम कृष्णन शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल कंपनी छोड़ दी थी.

पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और अन्य भारतीय मूल के अधिकारियों की अनौपचारिक बर्खास्तगी के बाद, उद्यम पूंजी फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज़ या ए16जेड में काम कर रहे श्री कृष्णन ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया कि वह ‘श्री मस्क को अस्थायी रूप से मदद कर रहे है.'

बीबीसी ने कहा कि यह फिलहाल यह साफ नहीं है कि श्री कृष्णन किस पद से जुड़ेंगे, इस संबंध में जब टिप्पणी के लिए संपर्क किया गया, तो श्री कृष्णन ने कहा कि वह ‘ट्विटर से संबंधित किसी भी चीज़ में अभी मदद नहीं कर सकते.'

यह कहना भी मुश्किल है कि इस समय श्री मस्क के साथ उनका जुड़ाव कितना करीब है, हालांकि रिपोर्टों ने उन्हें बार-बार अपने ‘नजदीकी सर्कल' के हिस्से के रूप में वर्णित किया है.

सिलिकॉन वैली गर्ल नामक एक यूट्यूब को 2021 के एक साक्षात्कार में, श्री कृष्णन ने कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी आरती राममूर्ति को पहली बार श्री मस्क का तब पता चला जब उन्होंने कुछ साल पहले ‘ट्विटर से जुड़े कुछ मामलों' में मदद की और उन्होंने ‘उसके माध्यम से एक रिश्ता बनाया.”

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, कई साल पहले कैलिफोर्निया में स्पेसएक्स के मुख्यालय के एक निजी दौरे के दौरान युगल ने श्री मस्क से मुलाकात की.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com