विज्ञापन

एलन मस्क की पीएम मोदी के साथ फैमिली वाली मीटिंग, मायने क्या हैं

Elon Musk PM Modi Meeting: एलन मस्क भारत को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. पीएम मोदी के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहतरीन होती जा रही है. यही कारण है कि वो पीएम मोदी से मीटिंग करने पहुंचे तो अपनी फैमिली को भी साथ लाए.

एलन मस्क की पीएम मोदी के साथ फैमिली वाली मीटिंग, मायने क्या हैं

Elon Musk PM Modi Meeting: एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में सबसे मजबूत माना जा रहा है. वो ट्रंप के काफी करीब आ गए हैं. उनकी बॉन्डिंग ट्रंप के परिवार के साथ भी इन दिनों देखी जा रही है. ऐसे में पीएम मोदी की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के पहले एलन मस्क की पीएम मोदी की मुलाकात बहुत अहम रही. एलन मस्क अपने तीन बच्चों और पत्नी के साथ मीटिंग के लिए पहुंचे. मतलब साफ है कि मस्क रिश्तों को सिर्फ सरकारी नहीं रखना चाहते, बल्कि उसमें पर्सनल टच रखना चाहते हैं. इस मीटिंग के दौरान पीएम मोदी खासतौर पर एलन मस्क के बच्चों के साथ बातचीत करते दिखे. उनके बच्चे भी पीएम मोदी से मिलने और बात करने में काफी उत्सुक दिखे. ये फैमिली वाली सरकारी मीटिंग बहुत कुछ कहती है.

Latest and Breaking News on NDTV

एलन मस्क का दुनिया भर में कारोबार फैला हुआ है. हालांकि, कभी किसी नेता से मिलवाने के लिए वो अपने परिवार को नहीं ले गए. इसका मतलब है कि उनका परिवार भी पीएम मोदी से मिलने का इच्छुक रहा होगा, तभी मस्क उन्हें साथ लेकर मीटिंग में पहुंचे. पीएम मोदी भी मस्क के तीन बच्चों एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर से मिलकर बहुत खुश हुए. आम तौर पर देखा गया है कि पीएम मोदी बच्चों से तरह-तरह की बात कर अपना मुरीद बना लेते हैं. बच्चे भी पीएम मोदी से तुरंत घुल-मिल जाते हैं. हालांकि, ये भी तय है कि एलन मस्क के दिमाग में कुछ और भी चल रहा होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल, ट्रंप चीन को काउंटर करने के प्लान पर काम कर रहे हैं. इस बात को वो खुले तौर पर पहले भी कहते आ रहे हैं.  इसीलिए वो यूक्रेन और गाजा युद्ध को भी एकदम समाप्त करने के लिए रूस और इजरायल के संपर्क में हैं. चीन में अभी कई अमेरिकी कंपनियां काम कर रही हैं. ट्रंप की कोशिश है कि सभी कंपनियां या तो अमेरिका में प्रोडक्शन शुरू करें या मित्र देशों में. एलन मस्क की टेस्ला का भी काफी कारोबार चीन में है. अब एलन मस्क को अगर चीन से कारोबार समेटना है तो भारत से बेहतर विकल्प उनके पास है नहीं.

Latest and Breaking News on NDTV

मस्क पहले भी टेस्ला से लेकर स्टारलिंक को भारत में लाना चाहते थे. हालांकि, कुछ कारणों से ये हो न सका. सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि टेस्ला और स्टारलिंक के आने से भारतीय उद्योगों को काफी मुश्किलों का सामना करने की आशंका है. पीएम मोदी और मस्क की मीटिंग के दौरान की आई तस्वीरों को देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि इस मीटिंग में काफी हद तक समस्याओं का समाधान ढूंढ लिया गया है. पीएम मोदी और मस्क के बीच बॉन्डिंग साफ दिखी. ऐसे में अगर जल्द ही एलन मस्क भारत में बहुत बड़ा निवेश करें तो कोई अचरज की बात नहीं.

ये भी पढ़ें-

अमेरिका में पीएम मोदी की तुलसी गबार्ड, NSA माइकल वाल्ट्ज और एलन मस्क से जानिए क्या बात हुई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: