विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2022

Twitter के लिए Elon Musk ने कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल की घोषणा की, क्या होगा इसका काम?

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी को अपने सबसे मुखर आलोचकों में से एक के नेतृत्व में अनिश्चित रास्ते पर आगे बढ़ना है. हालांकि, कई लोग इस डील से चिंतित भी हैं.

Twitter के लिए Elon Musk ने कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल की घोषणा की, क्या होगा इसका काम?
एलन मस्क ने ट्वीट किया, 'पक्षी मुक्त है. अच्छे समय को जारी रखें'.

ट्विटर औपचारिक रूप से एलन मस्क की निजी संपत्ति बन गया है. सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी को अपने सबसे मुखर आलोचकों में से एक के नेतृत्व में अनिश्चित रास्ते पर आगे बढ़ना है. हालांकि, कई लोग इस डील से चिंतित भी हैं. उन्हें डर है कि कहीं ट्विटर दुनिया का सबसे बड़ा हेट स्पीच और दुष्प्रचार का मंच न बन जाए.

इन आशंकाओं को देखते और समझते हुए एलन मस्क ने ट्वीट किया है कि सभी पक्षों को ट्विटर पर समाहित करने के लिए वह कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बनाएंगे. इस काउंसिल के निर्णय लेने से पहले ट्विटर पर कंटेंट या खातों (अकाउंट्स) को लेकर कोई बड़ा निर्णय नहीं होगा. एलन मस्क ने ट्वीट किया, 'पक्षी मुक्त है. अच्छे समय को जारी रखें'.

ट्विटर डील पर विपरीत प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. ट्विटर से प्रतिबंधित किए गए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे खुश हैं और तारीफ कर रहे हैं. वहीं मानवाधिकार कार्यकर्ता उत्पीड़न और गलत सूचना में वृद्धि की चेतावनी दे रहे हैं. यूरोपीय संघ के आंतरिक बाजार आयुक्त थियरी ब्रेटन ने ट्वीट किया, 'यूरोप में पक्षी हमारे नियमों से उड़ेगा'.

यह भी पढ़ें-

Twitter में कौन से हो सकते हैं बदलाव? क्या Elon Musk खुद बनेंगे सीईओ?

सामूहिक प्रयासों से वैश्विक आर्थिक शक्ति बनेगा भारत : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

सोशल मीडिया से जुड़ी शिकायतों के निपटारे के लिए तीन माह में बनेंगी अपीलीय समितियां

Video : दिल्ली में सफर महंगा, ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com