विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2022

Twitter में कौन से हो सकते हैं बदलाव? क्या Elon Musk खुद बनेंगे सीईओ?

टेस्ला बॉस ने संकेत दिया है कि ट्विटर से निलंबित किए गए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंच पर लौटने की अनुमति दी जाएगी. ट्रम्प ने भी अपने सोशल नेटवर्क 'ट्रूथ सोशल' पर लिखा कि ट्विटर अब 'अच्छे हाथों' में है.

Twitter में कौन से हो सकते हैं बदलाव? क्या Elon Musk खुद बनेंगे सीईओ?
एलन मस्क अब सबसे प्रभावशाली सोशल नेटवर्क ट्विटर के मालिक बन चुके हैं.

महीनों के विवाद के बाद, एलन मस्क अब सबसे प्रभावशाली सोशल नेटवर्क ट्विटर के मालिक बन चुके हैं. एलन मस्क ने ट्विटर की क्षमता को बढ़ाने का वादा किया है.  टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क कौन से बदलाव ट्विटर में कर सकते हैं? इसे लेकर दुनिया भर में उत्सुकता है.

कई अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स के अनुसार, मस्क के पहले फैसलों में से एक ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेट सेगल और लीगल हेड विजया गड्डे को बर्खास्त करना था. यह काम हो चुका है. इनसाइडर इंटेलिजेंस की एक विश्लेषक जैसमीन एनबर्ग के अनुसार, सार्वजनिक रूप से ट्विटर के टॉप अधिकारियों को खारिज करने के बाद मस्क के लिए उन्हें बाहर करने के अलावा और कोई उपाय नहीं था. साथ में काम करना दोनों पक्षों के लिए काफी मुश्किल भरा होता. अब मस्क को सबसे पहले इनकी जगह पर नई नियुक्तियां करनी होंगी. ब्लूमबर्ग के अनुसार, मस्क कम से कम शुरुआत में खुद ट्विटर के सीईओ की भूमिका ग्रहण करेंगे. उन्हें वहां काम कर रहे कर्मचारियों से निपटना होगा.

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, मस्क कर्मचारियों की संख्या में 75 प्रतिशत (लगभग 5500) कर्मचारियों की कटौती करना चाहते हैं. एनबर्ग ने कहा, ट्विटर के अंदर तनाव है. कर्मचारियों को छंटनी की चिंता है. प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीम को भी छंटनी का सामना करना पड़ सकता है.

बृहस्पतिवार को एलन मस्क ने कहा कि वह ट्विटर को सभी के लिए 'वार्म एंड वेलकमिंग' बनाना चाहते हैं. न कि सभी के लिए मुक्त नरक. ट्विटर के दक्षिणपंथी और घोर दक्षिणपंथी आवाजों पर सेंशरशिप का मस्क विरोध करते रहे हैं. टेस्ला बॉस ने संकेत दिया है कि 2021 की शुरुआत में कैपिटल हिल पर हमले के बाद ट्विटर से निलंबित किए गए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंच पर लौटने की अनुमति दी जाएगी. ट्रम्प ने भी अपने सोशल नेटवर्क 'ट्रूथ सोशल' पर लिखा कि ट्विटर अब 'अच्छे हाथों' में है.

एलन मस्क के लिए मुख्य मुद्दों में से एक है ट्विटर पर फेक अकाउंट्स का मुद्दा. फेक अकाउंट्स के मुद्दे पर उन्होंने ट्विटर डील से पीछे हटने तक की धमकी दे दी थी. हालांकि, उन्होंने अब तक यह नहीं बताया है कि वह इससे कैसे निपटेंगे? एलन मस्क के लिए एक और चुनौती ट्विटर के वित्तीय स्वास्थ्य सुधार करना है. ट्विटर धीमी आर्थिक वृद्धि का सामना कर रहा है. यहां तक की दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा भी दर्ज कर रहा है.

अप्रैल में, मस्क ने अधिक राजस्व उत्पन्न करने के विकल्पों का उल्लेख किया था. इसमें सशुल्क सदस्यता को बढ़ावा देना, लोकप्रिय ट्वीट्स के प्रसार का मुद्रीकरण और विज्ञापनदाताओं को मंच के लिए विशेष सामाग्री बनाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान शामिल है. मस्क ने ट्विटर पर अपने नवीनतम प्रचार स्टंट में संकेत दिया कि वह नये यूजर्स को आकर्षित करने के लिए ट्विटर पर किचन सिंक फेंकना चाहते हैं. हरग्रीव्स लैंसडाउन की वरिष्ठ निवेश और बाजार विश्लेषक सुसानाह स्ट्रीनर ने कहा कि कई सिविक ग्रुप्स प्रमुख ब्रांडों से यह अपील कर रहे हैं कि वे मस्क पर दबाव डालें कि ट्विटर पर कट्टरपंथी भाषणों को मंच न मिल पाए.

यह भी पढ़ें-

वीडियो: बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के इंजन में टेकऑफ से ठीक पहले लगी आग, दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया

सामूहिक प्रयासों से वैश्विक आर्थिक शक्ति बनेगा भारत : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

सोशल मीडिया से जुड़ी शिकायतों के निपटारे के लिए तीन माह में बनेंगी अपीलीय समितियां

Video : दिल्ली में सफर महंगा, ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी | पढ़ें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com