इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने कथित रूप से बिजली आपूर्ति की भारत की पेशकश स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि उसे आशंका है कि इस कदम से जम्मू-कश्मीर की विवादास्पद बिजली परियोजनाओं को वैधता मिल सकती है। बिजली मंत्री सैयद नवीद कमर ने संसद के उच्च सदन सीनेट को बताया कि उनका मंत्रालय बिजली बेचने की भारत की पेशकश पर विचार कर रहा है। एक लिखित जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार यह तय करने की कोशिश कर रही है कि क्या यह प्रस्ताव व्यावहारिक है या नहीं। हालांकि डॉन अखबार की खबर के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने पहले ही इस पेशकश पर आगे नहीं बढ़ने का निर्णय ले लिया है क्योंकि ऐसा करने से जम्मू कश्मीर में भारतीय बिजली परियोजना को वैधता मिल सकती है। मंत्रालय के एक अज्ञात अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान ने हेग के पंचाट में पहले ही कृष्णगंगा पनबिजली परियोजना के खिलाफ अपील दर्ज कर दी है। इस अगली सुनवाई अगस्त के पहले सप्ताह में होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, भारत, बिजली