विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2012

रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए उमड़े मतदाता

मास्को: रूस में रविवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है। सोवियत संघ के विघटन के बाद राष्ट्रपति पद के लिए यह पांचवां चुनाव है। प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन यदि चुनाव जीतते हैं तो वह तीसरी बार देश के राष्ट्रपति बनेंगे।

राष्ट्रपति पद के पांच उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन, साम्यवादी नेता गेनेदी ज्युगानोव, नेशनलिस्ट लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख व्लादिमीर जिरिनोव्सकी, जस्ट रशिया पार्टी के सर्जेइ मिरोनोव एवं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अरबति मिखाइल प्रोखोरोव हैं। ऐसा पहली बार होगा कि निर्वाचित राष्ट्रपति का कार्यकाल चार साल के बजाय छह साल का होगा।

समाचार एजेंसी 'आरआईए नोवोस्ती' के मुताबिक चुनाव अधिकारियों ने बताया कि दोपहर एक बजे तक 30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान का यह प्रतिशत वर्ष 2008 के राष्ट्रपति चुनावों से थोड़ा अधिक है।

पुतिन ने अपनी पत्नी ल्यूडमिला के साथ मास्को के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

पुतिन ने कहा, "मैंने अच्छी नींद ली, उसके बाद व्यायाम किया और फिर मतदान करने आया। मतदान अच्छी संख्या में होने की मुझे उम्मीद है।"

मतदान केंद्र से पुतिन के निकलते ही वहां उक्रेन की 'फीमेन ग्रुप' की महिला सदस्य अर्धनग्न अवस्था में आईं और सरकार-विरोधी नारे लगाए। पुलिस ने इन महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्यूगानोव ने भी मतदान में हिस्सा लिया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वह मतदान एक शिक्षित, सेहतमंद, बुद्धिमान और समृद्ध रूस के लिए कर रहे हैं।

वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें चुनावों में कथित रूप से धांधली की शिकायतें मिली हैं लेकिन उन्होंने लोगों से सोमवार को होने वाले विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेने का अनुरोध किया।

वहीं, चुनाव अधिकारियों ने कहा कि दोपहर तक हिंसा की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है। लेकिन चुनावों पर नजर रखने वाले रूस के सबसे बड़े संगठन गोलोस ने हालांकि अपनी वेबसाइट पर चुनावी उल्लंघन के 2000 से अधिक मामलों को दर्शाया है।

इस बीच, देशभर में मतदान केंद्रों पर पांच लोगों की हृदयाघात से मौत होने की सूचना है।

मतदान में पारदर्शिता बरतने के लिए 96,000 मतदान केंद्रों पर वेब कैमरे लगाए गए हैं और बूथ के प्रमुख अधिकारी को कैमरे के सामने कागजात रखने के लिए कहा गया है।

कामचटका एवं मगदान क्षेत्रों में मतदान मास्को के समयानुसार शनिवार-रविवार मध्य रात में प्रारम्भ हो गया। मतदान मास्को के समयानुसार रात नौ बजे सुदूर पश्चिमी क्षेत्र कालिनग्राद के लोगों द्वारा मत डालने के बाद खत्म होगा।

चुनाव पूर्व सर्वेक्षण मतदान खत्म होने के बाद घोषित किए जाएंगे और आधिकारिक तौर पर प्रारम्भिक परिणाम रविवार-सोमवार मध्यरात्रि या फिर सोमवार तड़के घोषित होने की उम्मीद है।

नवनिर्वाचित उम्मीदवार मई में राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव का स्थान लेंगे।

पुतिन 2000-2008 के मध्य लगातार दो बार रूस के राष्ट्रपति रह चुके हैं।

राष्ट्रपति चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के मद्देनजर देशभर में 3,80,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों, लगभग 30,000 स्वैच्छिक पुलिस सहायकों और 31,000 निजी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। रूस के आंतरिक मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

कुल 36,500 पुलिस अधिकारी मास्कों में ड्यूटी पर तैनात हैं। इसके अलावा मतदान के दौरान रैलियों की सम्भावना को देखते हुए अन्य क्षेत्रों से भी 6,000 पुलिसकर्मियों को मदद के लिए बुलाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com