विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2012

म्यांमार में संसदीय उप चुनाव, सू की भी प्रत्याशी

यंगून: म्यांमार में अब तक के सबसे निष्पक्ष चुनावों के रूप प्रचारित उपचुनावों के लिए मतदान रविवार की सुबह आरंभ हो गया। इन उपचुनावों में नोबल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की भी मैदान में हैं।

लोकतंत्र की हिमायती सू की रंगून के बाहरी इलाके क्वाहमू इलाके से चुनाव लड़ रही हैं। सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की 1990 के चुनावों में जबरदस्त जीत को सेना द्वारा मान्यता देने से इंकार करने के बाद उन्हें 15 वर्षो तक घर में नजरबंद रखा गया था।

वेबसाइट 'बीबीसी डॉट कॉम' के अनुसार सू की पहली बार चुनाव लड़ रही हैं और उनकी पार्टी के उम्मीदवार सभी 45 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि अगर ये चुनाव निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हो जाते हैं तो यूरोपीय संघ म्यांमार से कुछ प्रतिबंधों को हटा लेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Election In Myanmar, Aan Saan Su Chi, म्यांमार में चुनाव, आन सान सू ची
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com