
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
म्यांमार की एनएलडी पार्टी द्वारा संसदीय चुनावों में लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की के विजयी होने का दावा किये जाने के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता ने इसे जनता की जीत करार दिया है।
लोकतंत्र के लिए दशकों लम्बी लड़ाई के बाद सू की ने कावमू संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव में रविवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई।
इस उपचुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान का आधिकारिक परिणाम इस सप्ताह बाद में घोषित किया जा सकता है।
बीबीसी के अनुसार, सू की (66) ने एक बयान में अपने समर्थकों से जीत का जश्न मनाने में संयम बरतने के लिए कहा है। उन्होंने रविवार देर शाम कहा, "मैं चाहूंगी कि एनएलडी के सभी सदस्य यह सुनिश्चित कराएं कि जनता की जीत एक गौरवशाली जीत है।"
सू की ने कहा कि दूसरे दलों व लोगों को दुखी करने वाले, नुकसान पहुंचाने वाले शब्दों व कार्रवाइयों से बचा जाना चाहिए।
ज्ञात हो कि म्यांमार में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को चुनाव पर नजर रखने की अनुमति दी गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं