मॉस्को:
रूस के टॉम्स्क क्षेत्र में एक घर में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टॉम्स्क क्षेत्र में रूस संघ की जांच समिति के हवाले से बताया कि लकड़ी से बने एक घर से तीन महिलाओं, दो पुरुषों और एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। एक अन्य बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई।
बयान में समिति के हवाले से कहा गया कि यह आग रविवार रात को लगी। सात पीड़ित एक ही परिवार से थे जबकि एक मेहमान था। समिति का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
बयान में समिति के हवाले से कहा गया कि यह आग रविवार रात को लगी। सात पीड़ित एक ही परिवार से थे जबकि एक मेहमान था। समिति का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।