विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2013

मिस्र : काहिरा की मस्जिद खाली कराई गई, हिंसा में अब तक 800 की मौत

काहिरा: मिस्र में सुरक्षाकर्मियों ने काहिरा की उस मस्जिद को खाली करा लिया है, जहां शुक्रवार रात से ही पूर्व राष्ट्रपति मुर्सी के समर्थक डेरा डाले हुए थे।

दूसरी तरफ, पूरे देश में हिंसा का दौर जारी है। ताजा हिंसा में सरकार ने 173 लोगों की मौत की बात कही है। सबसे ज्यादा मौतें काहिरा में हुईं, सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम ब्रदरहुड के समर्थकों पर गोलियां चलाईं, जब वे लोग बुधवार को हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को हुई हिंसा में 638 लोग मारे गए थे, जिसे लेकर दुनियाभर में चिंता जताई जा रही है।

तुर्की ने अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। जर्मनी के विदेशमंत्री ने कहा है कि मिस्र के मौजूदा हालात देश को गृहयुद्ध की ओर ले जाने वाले हैं और सभी दलों को चाहिए कि वे एकसाथ बैठकर समस्या का हल निकालें। उन्होंने मौजूदा सरकार से देश में शांति स्थापित करने की भी अपील की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com