बीजिंग:
अमेरिकी जासूसी कार्यक्रम का भंडाफोड़ करने वाले एडवर्ड स्नोडेन ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका के किसी भी प्रत्यर्पण कोशिश का मुकाबला करेंगे। अमेरिका की जासूसी तथा चीन पर साइबर हमले के बारे में उनके द्वारा नया खुलासा किए जाने की भी खबर मिली है।
स्नोडेन ने साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट को एक गुप्त स्थान से बताया, ‘‘जो लोग यह सोचते हैं कि मैंने हांगकांग पहुंचकर गलती की वे मेरे इरादों को नहीं समझ पाए। मैं यहां कार्रवाई को लेकर नहीं छिपा हुआ हूं। मैं यहां आपराधिकता का खुलासा कर रहा हूं।’’
उन्होंने अमेरिकी सरकार के किसी भी प्रत्यर्पण कोशिश का मुकाबला करने का संकल्प लेते हुए कहा, ‘‘अदालत मेरे इरादे जानेगी और हांगकांग के लोग मेरे भविष्य का फैसला करेंगे।’’ ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका आपराधिक जांच कर रहा है लेकिन अभी तक प्रत्यर्पण का अनुरोध नहीं किया गया है।
हांगकांग का अमेरिका के साथ प्रत्यर्पण संधि है। विश्लेषकों का मानना है कि स्नोडेन को अमेरिका लाने की किसी भी कोशिश में महीनों लग जाएंगे और इसमें बीजिंग अवरोध पैदा कर सकता है।
उन्होंने अपने साक्षात्कार में अमेरिकी निगरानी, हांगकांग पर दबाव, जासूसी और चीन पर साइबर हमले के बारे में नये खुलासे किए हैं।
स्नोडेन ने साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट को एक गुप्त स्थान से बताया, ‘‘जो लोग यह सोचते हैं कि मैंने हांगकांग पहुंचकर गलती की वे मेरे इरादों को नहीं समझ पाए। मैं यहां कार्रवाई को लेकर नहीं छिपा हुआ हूं। मैं यहां आपराधिकता का खुलासा कर रहा हूं।’’
उन्होंने अमेरिकी सरकार के किसी भी प्रत्यर्पण कोशिश का मुकाबला करने का संकल्प लेते हुए कहा, ‘‘अदालत मेरे इरादे जानेगी और हांगकांग के लोग मेरे भविष्य का फैसला करेंगे।’’ ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका आपराधिक जांच कर रहा है लेकिन अभी तक प्रत्यर्पण का अनुरोध नहीं किया गया है।
हांगकांग का अमेरिका के साथ प्रत्यर्पण संधि है। विश्लेषकों का मानना है कि स्नोडेन को अमेरिका लाने की किसी भी कोशिश में महीनों लग जाएंगे और इसमें बीजिंग अवरोध पैदा कर सकता है।
उन्होंने अपने साक्षात्कार में अमेरिकी निगरानी, हांगकांग पर दबाव, जासूसी और चीन पर साइबर हमले के बारे में नये खुलासे किए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं