विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2019

इस देश में फैला इबोला वायरस, WHO ने घोषित किया 'स्वास्थ्य आपातकाल'

1 अगस्त, 2018 में कांगो में इबोला के फैलने के बाद से इस मुद्दे पर हुई इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशंस इमरजेंसी कमिटी की यह चौथी बैठक है. बैठक के दौरान ही आपातकाल की घोषणा की गई.

इस देश में फैला इबोला वायरस, WHO ने घोषित किया 'स्वास्थ्य आपातकाल'
कांगो में फैला इबोला, 'स्वास्थ्य आपातकाल' घोषित
जेनेवा:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस एदहनॉम घेब्रेयीसस ने कांगो में इबोला वायरस के प्रकोप की बात कहते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल (पीएचईआईसी) घोषित किया है. 1 अगस्त, 2018 में कांगो में इबोला के फैलने के बाद से इस मुद्दे पर हुई इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशंस इमरजेंसी कमिटी की यह चौथी बैठक है. बैठक के दौरान ही आपातकाल की घोषणा की गई.

समिति ने हाल के घटनाक्रमों के आधार पर अनुरोध किया. इसमें गोमा में पहला स्पष्ट मामला. गोमा, रवांडा की सीमा से लगा स्थान है, जहां पर करीब 20 लाख की आबादी है. इसके साथ ही यह कांगो और दुनिया के बाकी हिस्सों का प्रवेश भी है.

पार्टी में जेब्रा की हुई कमी, तो दो गधों पर कर दिया ब्लैक एंड व्हाइट पेंट, Video देख लोगों ने कहा - शर्मनाक!

हाल फिलहाल में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी आंकड़ों में करीब 650 लोगों के इस वायरस से मारे जाने की जानकारी दी गई है. वहीं हर दिन इससे संबंधित 12 नए मरीज सामने आ रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप से मिलीं नोबेल विजेता नादिया मुराद, मिलते ही ट्रंप ने पूछा - आपको नोबल पुरस्कार क्यों मिला?

इनपुट-आईएएनएस

VIDEO: इबोला वायरस का खतरा भारत पर भी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com