विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 16, 2022

युगांडा में इबोला का कहर, प्रसार रोकने के लिए दो जिलों में लगाया लॉकडाउन 

एक टेलीविज़न संबोधन में मुसेवेनी ने शनिवार को मुबेंडे और कसांडा में तत्काल लॉकडाउन का आदेश दिया है. शाम से सुबह तक कर्फ्यू लगाने, यात्रा पर प्रतिबंध और बाजारों, बार और चर्चों को 21 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है. 

युगांडा में इबोला का कहर, प्रसार रोकने के लिए दो जिलों में लगाया लॉकडाउन 
युगांडा में इबोला से 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 मामलों की पुष्टि हुई है. (प्रतीकात्‍मक)
कंपाला:

युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी (Ugandan President Yoweri Museveni) ने शनिवार को इबोला के बढ़ते प्रकोप के बाद दो जिलों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है. उन्‍होंने रात्रि कर्फ्यू लगाने और सार्वजनिक स्‍थानों को बंद करने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 20 सितंबर को इबोला के पहली बार प्रसार के बाद से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 मामलों की पुष्टि हुई है. अधिकारियों का कहना है कि सबसे ज्‍यादा केंद्रीय जिले मुबेंडे और कसांडा जिले प्रभावित हैं. हालांकि एक पति-पत्नी का टेस्‍ट पॉजिटिव आने के बावजूद यह 15 लाख की आबादी वाली राजधानी कंपाला तक नहीं पहुंचा है. 

एक टेलीविज़न संबोधन में मुसेवेनी ने शनिवार को मुबेंडे और कसांडा में तत्काल लॉकडाउन का आदेश दिया है. शाम से सुबह तक कर्फ्यू लगाने, यात्रा पर प्रतिबंध और बाजारों, बार और चर्चों को 21 दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है. 

गुरिल्ला नेता से राष्ट्रपति बने मुसेवेनी युगांडा पर 1986 से शासन कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि मुबेंडे और कसांडा जिलों में अब बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध है. 

उन्‍होंने कहा, "यदि आप मुबेंडे और कसंडा जिलों में हैं, तो वहां 21 दिनों तक रहें."

उन्होंने कहा कि कार्गो ट्रकों को अभी भी इन दोनों जगहों में आने जाने की अनुमति होगी, लेकिन अन्‍य सभी परिवहन - व्यक्तिगत या अन्‍य को निलंबित कर दिया गया.  

ये भी पढ़ें:

* Explainer: Lassa fever से क्यों सहमा है UK? कितनी 'जानलेवा' है Virus से फैली ये बीमारी?
* कैसे फैलता है Ebola और Marburg Virus, जानें इनके लक्षण और कारण
* Uganda Para Badminton International: युगांडा में चमके भारतीय पैरा बेडमिंटन खिलाड़ी, जीते 42 मेडल

सोमनाथ भारती ने रिपोर्टरों से कहा, 'मोदी से कितने पैसे मिले हैं?'  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हर एथलीट देश का गौरव... : पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को दी शुभकामनाएं
युगांडा में इबोला का कहर, प्रसार रोकने के लिए दो जिलों में लगाया लॉकडाउन 
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Next Article
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संभाली सत्ता, जानें अपनी कैबिनेट में किसे कौन सा विभाग सौंपा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;