विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2018

कांगो में इबोला से मरने वालों की संख्या 55 हुई 

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के पूर्वी भाग में इस महीने इबोला से मरने वालों की संख्या 55 हो गई है.

कांगो में इबोला से मरने वालों की संख्या 55 हुई 
प्रतिकात्मक चित्र
बेनी: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के पूर्वी भाग में इस महीने इबोला से मरने वालों की संख्या 55 हो गई है. वहीं सरकार ने अगले तीन महीने तक इस बीमारी का इलाज निशुल्क करने की घोषणा की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा बुलेटन में कहा कि बेनी के नजदीक मबालको-मांगीना में पांच लोगों की मौत के बाद यह संख्या बढ़ी है. इबोला का सबसे अधिक प्रकोप उत्तरी कीवु प्रांत है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘रक्तस्रावी बुखार के सभी 96 मामलों में से 69 को इबोला होने की पुष्टि हो गई है और अन्य 27 को संभावित मामलों के तौर पर देखा जा रहा है’’. इस बीच, बीमारी से निपटने के लिए तैनात चिकित्सीय दल ने वायरस के संपर्क में आने वाले लोगों की संभावित संख्या को परीक्षण के बाद 2157 से घटा कर 1609 कर दिया है.

बीएचयू में होगी इबोला और जीका वायरस की भी जांच 

बेनी के मेयर जीन एडमॉन्ड नयोनी मासूम्बुको बवांनाकावा ने घोषणा की कि सरकार ने बेनी, मबालको-मांगीना और ओइका में अगले तीन महीने तक इबोला का मुफ्त इलाज करने का फैसला लिया है. चिकित्सादल के प्रभारी डॉ बाथ नज्जोलोको तंबवे ने कहा, इसका उद्देश्य ‘‘वित्तीय बाधा को दूर करना था जो लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में जाने से रोक सकती थी’’.  इबोला को यह ताजा हमला एक अगस्त से उत्तर कीवु के मंगीना से शुरू हुआ. वर्ष 1976 के बाद 10वीं बार यह महामारी डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) में फैली है. 

एस्ट्रोजन हार्मोन करता है इबोला और हेपेटाइटिस के प्रभाव को कम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com