विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2025

ईरान में आया 5.1 तीव्रता का भूकंप और ट्रेंड करने लगा परमाणु परीक्षण, चक्कर क्या है? 

ईरान में 20 जून को 5.1  की तीव्रता वाला भूकंप आया. इस भूकंप के बाद से परमाणु परीक्षण की नई थ्‍योरी को जन्‍म मिल गया है. भूकंप 20 जून को स्थानीय समयानुसार रात 9:19 बजे आया.

तेहरान:

इजरायल के साथ जारी जंग के बीच ही शुक्रवार देर रात ईरान में कुछ ऐसा हुआ है जिसने एक नई थ्‍योरी को जन्‍म दे दिया है. ईरान में 20 जून को 5.1  की तीव्रता वाला भूकंप आया. इस भूकंप के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे हैं कि कहीं ईरान ने चोरी-चुपके कोई परमाणु परीक्षण तो नहीं कर डाला है. यह भूकंप 20 जून को स्थानीय समयानुसार रात 9:19 बजे आया. आपको बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने ईरान के परमाणु ठिकानों को खत्‍म करने की कसम खाई है. 

सेमनान में तैनात है सेना 

यूरोपियन-मेडिटेरियन सेस्‍मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार ईरान में आया यह भूकंप सेमनान से 35 किलोमीटर नीचे था. भूकंप इतनी तेजा था कि इसके झटके उत्‍तरी ईरान के कई भागों में महसूस किया गए. हालांकि इसकी वजह से किसी के भी घायल होने या किसी बड़े विनाश की कोई पुष्टि नहीं हुई है. भूकंप ऐसे समय में आया है जब ईरान-इजरायल के साथ संघर्ष बढ़ता जा रहा है.

इस जंग के कारण भूकंप क्षेत्र के करीब के इलाकों समेत कई क्षेत्रों में ईरान की मिलिट्री यूनिट्स को भी तैनात कर दिया गया है. भूकंप की जानकारी आते ही एक्‍स पर परमाणु परीक्षण ट्रेंड करने लगा और यूजर्स अपनी-अपनी तरह के कयास लगाने लगे. कुछ यूजर्स ने कहा कि अगर परमाणु परीक्षण की बात सही है तो फिर अब अमेरिका भी देश में घुसने से घबराएगा. 

ईरान के लिए सेमनान की अहमियत  

बताया जा रहा है कि ईरान का सेमनान प्रांत वह जगह है जहां पर उसका मिसाइल कॉम्प्लेक्स और मिसाइल सेंटर है. https://www.nti.org/ वेबसाइट की रिपोर्ट पर अगर यकीन करें तो सेमनान मिसाइल कॉम्प्लेक्स में एक बैलिस्टिक मिसाइल टेस्‍ट रेंज और मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटी मौजूद है. ऐसा माना जाता है कि इसे बनाने में चीन ने ईरान को हर जरूरी मदद मुहैया कराई है.  

ईरान ने सन् 1987 में सेमनान में ओगहाब अनगाइडेड आर्टिलरी रॉकेट को बनाना शुरू किया था. उसका लक्ष्‍य तब से ही हर साल 600 से 1,000 ऐसे रॉकेट बनाना था. इस प्‍लांट में सॉलिड फ्यूल वाले आर्टिलरी रॉकेट नाजेट, शाहब-I मिसाइलों का भी प्रोडक्‍शन होता है. वेबसाइट का अनुमान है कि जेलजेल रॉकेट को भी शायद यहीं बनाया गया था. वहीं ईरान का स्‍पेस सेंटर और इससे जुड़ी लॉन्चिंग फैसिलिटीज भी सेमनान प्रांत में ही हैं. 

बातचीत से ईरान का इनकार 

पिछले दिनों इजरायली मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इजरायल को इस बात की जानकारी मिली है कि ईरान के वैज्ञानिकों ने परमाणु हथियार की डिजाइन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इजरायल ने तब कहा था कि अगर यह सच है तो फिर ईरान परमाणु बम बनाने से बस कुछ ही कदम दूर है. इससे पहले ईरान ने शुक्रवार को साफ कर दिया है कि वह इजरायल की तरफ से जारी हमलों के दौरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर कोई भी बात नहीं करेगा. यूरोप की तरफ से ईरान को परमाणु वार्ता की तरफ वापस लाने की कोशिशें की जा रही हैं. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने कहा कि 'जब तक इजरायल की आक्रामकता बंद नहीं होगी तब तक बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है.' 

ईरान के बाद तजाकिस्तान में भी कांपी धरती, शनिवार तड़के आया 4.0 तीव्रता का भूकंप
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com