प्रतीकात्मक चित्र
पेशावर:
अफगानिस्तान में हिन्दूकुश पर्वतीय रेंज में भूकंप आया और उत्तरी पाकिस्तान में इस जलजले के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.2 थी, जबकि पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इसकी तीव्रता 5.9 थी और भूकंप का केंद्र अफगान पर्वतीय रेंज में था. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप शुक्रवार को आया था और इसका केंद्र जमीन में 101 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के झटके उत्तर में अफगान सरहद से सटे कबायली इलाकों तथा पूर्वी प्रांत पंजाब के लाहौर से लेकर आसपास के अन्य इलाकों में महसूस किए गए.
यह भी पढ़ें : मैक्सिकों में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 361 हुई
भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. उत्तरी पाकिस्तान भूकंप के जोखिम वाले इलाकों में आता है. वर्ष 2005 में आए भीषण भूकंप में उत्तरी पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था तथा 70,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : मैक्सिकों में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 361 हुई
भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. उत्तरी पाकिस्तान भूकंप के जोखिम वाले इलाकों में आता है. वर्ष 2005 में आए भीषण भूकंप में उत्तरी पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था तथा 70,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं