विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2013

ताइवान में भूकंप, एक की मौत, 18 घायल

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ताइवान के ननतौ काउंटी में रविवार अपराह्न आए भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 18 अन्य घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर है। ताइवान के अग्निशामक अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बीजिंग: ताइवान के ननतौ काउंटी में रविवार अपराह्न आए भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 18 अन्य घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर है। ताइवान के अग्निशामक अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के हवाले से कहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई, लेकिन ताइवान के अधिकारियों ने इसे रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता वाला भूकंप बताया। पड़ोस के ही गांव के एक ग्रामीण की भूकंप के कारण गिरी चट्टान से टकराकर मौत हो गई।

ताइवान स्ट्रेट पर्यटन विनिमय संघ के ताइपे स्थित कार्यालय के अध्यक्ष मान होंगवी ने कहा कि अब तक भूकंप के मुख्य स्थल की यात्रा करने वाले लोगों में किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं आई है।

रियुटान पर्यटक केंद्र के नजदीक केबल-कार सेवा बाधित हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति फिर से शुरू कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ताइवान में भूकंप, Earth Quake In Taiwan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com