विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

ताइवान : भूकंप में मरने वालों की संख्या 34 हुई, शी ने शोक जताया

ताइवान : भूकंप में मरने वालों की संख्या 34 हुई, शी ने शोक जताया
ताइपे: चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दक्षिणी ताइवान में आए भूकंप के पीड़ितों के प्रति शोक संवेदना जताई है। भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। देश में शनिवार सुबह 3 बजकर 57 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप में ताईवान में 17 मंजिला 'वे गुआन' इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी।

शी ने एक बयान में कहा, हम इस आपदा से पैदा होने वाली स्थिति को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं। भूकंप पीड़ितों से हमारी गहरी सहानुभूति है। हम हर तरह से उनकी मदद करना चाहेंगे। बचावकर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। अभी तक 120 से अधिक लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। ताइवान की कुछ हाई स्पीड रेल सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं। ताइवान के काओसियांग शहर में शनिवार तड़के 3.57 बजे (स्थानीय समयानुसार) 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था।  भूकंप में ताईवान शहर की आठ इमारतें जमींदोज हो गईं और अन्य पांच क्षतिग्रस्त हो गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शी चिनफिंग, ताइवान, ताइवान में भूकंप, Xi Jinping, Taiwan, Earthquake In Taiwan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com