इस्लामाबाद:
ईरान-पाकिस्तान सीमा पर मंगलवार को आए भीषण भूकंप में पाकिस्तान बुरी तरह थर्रा उठा और कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तानी समाचार चैनल 'जियो न्यूज' के अनुसार भूकंप के कारण पाकिस्तान के ईरान से लगे सीमावर्ती बलूचिस्तान प्रांत के माशकेल में 21 लोगों की मौत हो गई। भूकंप के कारण इस इलाके में कम से कम 1,000 मकान ढह गए।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ऐसी खबरें आई हैं कि पाकिस्तान के भूकंप प्रभावित सीमा पर तैनात सीमा बलों के 62 टुकड़ियों को इलाका छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बीच सीमा बलों के सूत्र ने बताया कि बलूचिस्तान के ही पंजगुर जिले में भूकंप के कारण 100 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं।
इससे पहले आई रपट में मकान ढहने से उसमें दबकर पांच लोगों की मौत बताई गई थी, जिसमें तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे।
पाकिस्तानी मीडिया ने अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के हवाले से कहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 मापी गई और भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्व ईरान में 15.2 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
जियो न्यूज ने अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) विभाग के हवाले से कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू कर दिया है।
आईएसपीआर ने बताया कि बलूचिस्तान के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य के लिए हेलीकॉप्टर, चिकित्सा कर्मचारियों, दवाओं, टेंट और अन्य जरूरत का सामान भेज दिया गया है।
पाकिस्तान में मंगलवार को दोपहर बाद आए भूकंप के समय लोग अपने-अपने कार्यालयों और घरों से बाहर निकल आए।
पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें क्वेटा, पिशिन, किल्ला अब्दुल्ला, चाघी, सिबी, जफराबाद, कराची, हैदराबाद, बादिन, इस्लामाबाद और रावलपिंडी शामिल हैं।
पेशावर और डेरा इस्माइल खान सहित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई हिस्सों में तथा संघ शासित कबायली इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
पाकिस्तानी समाचार चैनल 'जियो न्यूज' के अनुसार भूकंप के कारण पाकिस्तान के ईरान से लगे सीमावर्ती बलूचिस्तान प्रांत के माशकेल में 21 लोगों की मौत हो गई। भूकंप के कारण इस इलाके में कम से कम 1,000 मकान ढह गए।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ऐसी खबरें आई हैं कि पाकिस्तान के भूकंप प्रभावित सीमा पर तैनात सीमा बलों के 62 टुकड़ियों को इलाका छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बीच सीमा बलों के सूत्र ने बताया कि बलूचिस्तान के ही पंजगुर जिले में भूकंप के कारण 100 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं।
इससे पहले आई रपट में मकान ढहने से उसमें दबकर पांच लोगों की मौत बताई गई थी, जिसमें तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे।
पाकिस्तानी मीडिया ने अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के हवाले से कहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 मापी गई और भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्व ईरान में 15.2 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
जियो न्यूज ने अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) विभाग के हवाले से कहा है कि पाकिस्तानी सेना ने भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू कर दिया है।
आईएसपीआर ने बताया कि बलूचिस्तान के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य के लिए हेलीकॉप्टर, चिकित्सा कर्मचारियों, दवाओं, टेंट और अन्य जरूरत का सामान भेज दिया गया है।
पाकिस्तान में मंगलवार को दोपहर बाद आए भूकंप के समय लोग अपने-अपने कार्यालयों और घरों से बाहर निकल आए।
पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें क्वेटा, पिशिन, किल्ला अब्दुल्ला, चाघी, सिबी, जफराबाद, कराची, हैदराबाद, बादिन, इस्लामाबाद और रावलपिंडी शामिल हैं।
पेशावर और डेरा इस्माइल खान सहित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई हिस्सों में तथा संघ शासित कबायली इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भूकंप, Earth Quake, पाकिस्तान, भारत में भूकंप, दिल्ली में भूकंप, पाकिस्तान में भूकंप, ईरान में भूकंप, Earthquake In India