जकार्ता:
इंडोनेशिया के सुमात्रा में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, अबतक इससे किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है और सुनामी की चेतावनी भी नहीं जारी की गई है। यूएसजीएस की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार लगभग तीन बज कर 42 मिनट पर सुमात्रा से 230 किमी पश्चिम में समुद्र में 26 किमी की गहराई पर आया। हवाई आधारित पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर के मुताबिक अब तक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंडोनेशिया, तीव्रता, भूकंप