विज्ञापन

दुनिया टॉप 10: देश और दुनिया की दस प्रमुख खबरों को पढ़ें एक साथ

चीन और पाकिस्तान ने सीपीईसी परियोजनाओं में कार्यरत चीनी कर्मियों पर बार-बार होने वाले आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए खुफिया जानकारी साझा करने और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है. दोनों देशों के बीच यह सहमति राष्ट्रपति शी चिनफिंग की बुधवार को यहां अपने पाकिस्तानी समकक्ष आसिफ अली जरदारी के साथ हुई बातचीत के दौरान बनी.

दुनिया टॉप 10: देश और दुनिया की दस प्रमुख खबरों को पढ़ें एक साथ
  1. इजरायल हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बुधवार को एक बयान में कहा क‍ि यूनाइटेड एयरलाइंस इजरायल के लिए फिर से उड़ानें शुरू करने वाली पहली अमेरिकी एयरलाइंस होगी. एयरलाइंंस ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 15 मार्च को नेवार्क के लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इजरायल के तेल अवीव तक सेवा पुनः शुरू करेगी तथा 29 मार्च से दूसरी दैनिक उड़ान भी शुरू होगी.
  2. अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर बुधवार दोपहर यहां श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. सूत्रों ने यह जानकारी दी.सूत्रों ने बताया कि निर्वासित लोगों में से 30 पंजाब से, 33-33 हरियाणा और गुजरात से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश
  3. दुनिया के अलग-अलग देशों में जहां युद्ध और तरह-तरह की प्राकृतिक घटनाओं से अशांति का माहौल बना हुआ है, वहीं शांति का संदेश देता सनातन धर्म विदेशी लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. महाकुंभ नगर के सेक्टर-17 में स्थित शक्ति धाम आश्रम में बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 61 विदेशी श्रद्धालुओं ने जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी से दीक्षा ली और सनातन धर्म को अपनाया.
  4. कृत्रिम मेधा (एआई) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ओपनएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैम आल्टमैन ने बुधवार को भारत को एआई उद्योग का संभावित अगुवा बताते हुए कहा कि यह नयी प्रौद्योगिकी और उनकी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है.भारत यात्रा पर पहुंचे आल्टमैन ने यहां सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मंच साझा करते हुए कहा कि भारत कंपनी के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और पिछले साल ओपनएआई के भारतीय उपयोगकर्ताओं की संख्या तीन गुना हो गई है.
  5. चीन और पाकिस्तान ने सीपीईसी परियोजनाओं में कार्यरत चीनी कर्मियों पर बार-बार होने वाले आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए खुफिया जानकारी साझा करने और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है. दोनों देशों के बीच यह सहमति राष्ट्रपति शी चिनफिंग की बुधवार को यहां अपने पाकिस्तानी समकक्ष आसिफ अली जरदारी के साथ हुई बातचीत के दौरान बनी.
  6. चीन के शिनजियांग को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ने वाले सीपीईसी को पाकिस्तानी नेताओं ने एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम बताया था, लेकिन इस परियोजना के कारण दोनों देशों के बीच तनाव भी पैदा हो गया है, क्योंकि बीजिंग सीपीईसी परियोजनाओं पर काम कर रहे सैकड़ों चीनी कर्मियों पर बार-बार हो रहे हमलों से चिंतित है.
  7. चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने बुधवार को यहां पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की और कहा कि चीन और पाकिस्तान ने एक-दूसरे को ‘दृढ़ राजनीतिक समर्थन' दिया है और उनके बीच ‘अटूट' मित्रता है.सरकारी मीडिया के अनुसार शी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच अटूट मित्रता है तथा हर स्थिति के लिए वे रणनीतिक करीबी साझेदार हैं.
  8. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना एवं अन्य को भारत से वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण संधि के तहत हरसंभव प्रयास कर रही है. गृह सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी. हसीना (77) पिछले साल 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं, जब वह छात्रों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश से भारत चली गई थीं. इन व्यापक प्रदर्शन के बाद उनकी पार्टी अवामी लीग की 16 साल पुरानी सरकार गिर गयी थी.
  9. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात अपने ‘फील्ड कमांडर' को निर्देश दिया है कि वे बांग्लादेशियों या सीमा बल द्वारा सीमा पर किए जा रहे अवैध निर्माण के मामले में ‘‘कड़ी कार्रवाई'' करें.सीमा प्रबंधन प्रभाग के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि साल 2024 में सीमा पर अवैध निर्माण की करीब 80 घटनाएं सामनें आईं.
  10. बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के ढाका स्थित आवास में बुधवार को प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह ने तोड़फोड़ की और आग लगा दी. यह तोड़फोड़ उस समय हुई जब उनकी बेटी और अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना 'ऑनलाइन' लोगों को संबोधित कर रही थीं.
  11. नेपाल सरकार के संशोधित पर्वतारोहण नियमों के अनुसार माउंट एवरेस्ट और 8,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले अन्य पर्वत शिखरों पर एकल अभियान को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया गया है और दो पर्वतारोहियों के लिए एक पर्वतारोही गाइड का होना अनिवार्य होगा.
  12. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के दावों के विपरीत सुरक्षा सूत्रों ने खुलासा किया है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कोई पत्र सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर को नहीं मिला है. मीडिया में बुधवार को आई खबरों से यह जानकारी मिली.
  13. राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) पद के लिए सीनेट की एक प्रमुख समिति ने हिंदू-अमेरिकी तुलसी गबार्ड के नाम पर मुहर लगा दी है और उनके नाम की पुष्टि के लिए सीनेट में व्यापक मतदान का मार्ग प्रशस्त हो गया है.रिपब्लिकन के नेतृत्व वाली खुफिया मामलों की सीनेट की चयन समिति ने पार्टी लाइन के अनुसार मतदान में आठ के मुकाबले नौ मत से गबार्ड के नामांकन को मंजूरी दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: