विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2011

अधिक पी ली तो चालू ही नहीं होगी कार

भविष्य में आने वाली प्रौद्योगिकी से शराब पीने वालों को वाहन चलाने से रोकने में मदद मिलेगी और इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकेंगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बॉस्टन: भविष्य में आने वाली प्रौद्योगिकी से शराब पीने वालों को वाहन चलाने से रोकने में मदद मिलेगी और इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकेंगी। मैसाचुसेट्स के शोधकर्ता एक ऐसी प्रणाली विकसित कर रहे हैं, जिसके तहत अगर चालक के रक्त में स्वीकार्य सीमा से अधिक अल्कोहल होगा, तो कार चालू ही नहीं होगी। इस नई तकनीक सुरक्षा के लिए चालक अल्कोहल परीक्षण प्रणाली में सेंसरों का इस्तेमाल किया जाएगा, जो दो संभावित तरीकों के जरिये चालकों के रक्त में अल्कोहल की मात्रा का पता लगाएंगे। पहला तरीका चालक की सांस के जरिये और दूसरा तरीका चालक की त्वचा के जरिये अल्कोहल की मात्रा का पता लगाएगा। अगर प्रणाली में पाया जाता है कि चालक ने स्वीकार्य सीमा से अधिक अल्कोहल का सेवन किया है, तो वाहन चालू ही नहीं होगा। क्विनेटिक्यू नॉर्थ अमेरिका इंक द्वारा स्वीडन और न्यू मैक्सिको की कंपनियों के सहयोग से विकसित की जा रही यह तकनीक कार निर्माताओं को एक विकल्प प्रदान करेगी। क्विनेटिक्यू के इंजीनियरों ने कहा कि श्वसन विश्लेषण प्रणाली में वाहन चालक को एक ट्यूब में सांस छोड़नी पड़ती है और नतीजों के लिए कुछ सेकंड का इंतजार करना पड़ता है। इसके विपरीत नई तकनीक के जरिये वाहन चालक के रक्त में अल्कोहल की मात्रा का एक सेकंड के भीतर ही पता लग जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अल्कोहल, कार, ड्राइव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com