विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2017

कार चलाने का अधिकार मिलने के बाद सऊदी में महिलाओं के लिए खुलेगा पहला ड्राइविंग स्कूल 

सऊदी अरब में महिलाओं को ड्राइविंग का हक मिलने के बाद अब इस खाड़ी देश में पहला वुमन ड्राइविंग स्कूल भी खुलेगा.

कार चलाने का अधिकार मिलने के बाद सऊदी में महिलाओं के लिए खुलेगा पहला ड्राइविंग स्कूल 
प्रतीकात्मक फोटो.
  • इसी हफ्ते सऊदी में महिलाओं को मिला था ड्राइविंग का अधिकार
  • प्रिंसेज नूरा यूनिवर्सिटी ड्राइविंग स्कूल खोलने की योजना बना रहा
  • सऊदी अरब में जून 2018 से कार चला सकेंगी महिलाएं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियाद: सऊदी अरब में महिलाओं को ड्राइविंग का हक मिलने के बाद अब इस खाड़ी देश में पहला वुमन ड्राइविंग स्कूल भी खुलेगा. महिला विश्वविद्यालय ने कहा, प्रिंसेज नूरा यूनिवर्सिटी संबंधित प्रशासन के सहयोग से ड्राइविंग स्कूल स्थापित करने की योजना बना रहा है. उसने कहा, शाह सलमान की ओर से महिलाओं को वाहन चलाने की इजाजत दिए जाने के बाद यह इस तरह का पहला ऐलान है.

यह भी पढ़ें : सऊदी अरब में महिलाओं को मिला ड्राइविंग का अधिकार

जून से लागू होगा फैसला
सऊदी अरब ने मंगलवार को कहा कि वह नए शाही फरमान के तहत महिलाओं को वाहन चलाने की इजाजत देने का फैसला अगले साल जून से लागू होगा. प्रिंसेज नूरा यूनिवर्सिटी का कहना है कि रियाद और दूसरे शहरों के कैंपस में 60,000 से अधिक लड़कियां पढ़ाई करती हैं.

यह भी पढ़ें : सऊदी अरब ने कतर के साथ बातचीत रोकी, तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया

VIDEO: सऊदी अरब में कैद था त्रिपुरा का गोपालदास, लौटा देश

इसी हफ्ते मिली थी कार चलाने की इजाजत
सऊदी अरब के शाह सलमान ने इसी हफ्ते मंगलवार को एक आदेश जारी किया था, जिसमें महिलाओं को पहली बार ड्राइविंग की इजाजत दी गई थी. यह आदेश हालांकि जून 2018 से लागू होगा. फॉरेन मिनिस्ट्री के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी महिलाओं को ड्राइविंग का हक देने का ऐलान किया था. ट्वीट में लिखा था, 'सऊदी अरब महिलाओं को गाड़ी चलाने की इजाजत देता है.' इसके बाद यह साफ हो गया है कि इस देश में अब महिलाएं भी सड़कों पर गाड़ी चला सकेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com