विज्ञापन

ट्रंप का ऑफर ब्राजील के राष्ट्रपति ने ठुकराया, कहा- मैं आपकी जगह PM मोदी को कॉल कर लूंगा

Donald Trump's Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को कहा था कि वो कभी भी कॉल करके टैरिफ पर चर्चा कर सकते हैं. अब लूला ने यह ऑफर खारिज कर दिया है.

ट्रंप का ऑफर ब्राजील के राष्ट्रपति ने ठुकराया, कहा- मैं आपकी जगह PM मोदी को कॉल कर लूंगा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला (अल्टर्ड तस्वीर)
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्राजील पर 50 % टैरिफ लगाया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
  • ब्राजील के राष्ट्रपति ने ट्रंप के कॉल करने प्रस्ताव को अस्वीकार करके भारत और चीन से संपर्क करने की बात कही है.
  • लूला ने कहा कि ब्राजील अपने हितों की रक्षा के लिए विश्व व्यापार संगठन समेत सभी उपलब्ध विकल्पों का उपयोग करेगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ पॉलिसी के निशाने पर केवल भारत को नहीं रखा है. भारत से अधिक टैरिफ का बोझ तो उन्होंने ब्राजील पर लादा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है जिससे ब्राजील और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गए हैं. ऐसे में ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को कहा था कि वो कभी भी कॉल करके टैरिफ पर चर्चा कर सकते हैं. हालांकि राष्ट्रपति लूला ने मंगलवार को ट्रंप के इस ऑफर को ठुकरा दिया और कहा कि इससे अच्छा वो भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी या चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को कॉल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि ब्राजील अपने हितों की रक्षा के लिए विश्व व्यापार संगठन (WTO) सहित सभी उपलब्ध संसाधनों और विकल्पों का उपयोग करेगा. 

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर तख्तापलट की कोशिश के आरोपों पर मुकदमा चल रहा है और ट्रंप इससे नाराज हैं. ट्रंप ने दावा किया है कि बोल्सोनारो को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, उनका “विच हंट” किया जा रहा है. यही आरोप लगाकर उन्होंने ब्राजील पर टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. इसपर ब्राजील का कहना है कि ट्रंप उसकी संप्रभूता को चुनौती दे रहे हैं, उसकी न्यायिक प्रक्रिया में दखलअंदाजी कर रहे हैं. 

अब लूला ने टैरिफ लगाए जाने वाले दिन को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय इतिहास में "सबसे अफसोसजनक" समय बताया और कहा कि उनकी सरकार ब्रिक्स भागीदारों सहित अन्य देशों के साथ विदेशी व्यापार को मजबूत करने के लिए पहले से ही कदम उठा रही है. ब्रासीलिया में एक कार्यक्रम में बोलते हुए लूला ने कहा, "2025 में, हम अपने हितों की रक्षा के लिए WTO से लेकर सभी संभावित उपायों का सहारा लेंगे... वास्तव में, सरकार संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकार बदलने से पहले ही विदेशी व्यापार को मजबूत करने और घरेलू कंपनियों के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए कार्रवाई कर रही थी."

ब्राजील के नेता ने कहा कि वह टैरिफ पर चर्चा के लिए ट्रंप को कॉल नहीं करेंगे क्योंकि अमेरिकी नेता "बातचीत नहीं करना चाहते हैं". लूला ने कहा, "मैं शी जिनपिंग को फोन करूंगा, मैं प्रधान मंत्री मोदी को फोन करूंगा. मैं पुतिन को फोन नहीं करूंगा, क्योंकि वह अब यात्रा नहीं कर सकते. लेकिन मैं कई राष्ट्रपतियों को फोन करूंगा."

COP30 में ट्रंप को न्योता भेजेंगे लूला

अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का आरोप लगाकर ट्रंप ने धमकी दी है कि ब्रिक्स नीतियों का समर्थन करने वाले देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बावजूद, लूला ने कहा कि वह नवंबर में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP30 के लिए ट्रंप को आमंत्रित करेंगे. यह सम्मेलन बेलेम, पारा में आयोजित किया जाएगा.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने कहा, "मैं ट्रंप को फोन नहीं करूंगा क्योंकि वह बात नहीं करना चाहते हैं... आप निश्चिंत हो सकते हैं, मैं ट्रंप को COP30 में आमंत्रित करने और जलवायु मुद्दे पर उनकी राय जानने के लिए फोन करूंगा. मैं उन्हें फोन करने में दयालु होऊंगा." उन्होंने कहा, "अगर वह इसमें शामिल नहीं होते हैं, तो ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वह नहीं चाहते हैं - इसके पीछे शिक्षा, मित्रता या लोकतंत्र की कमी के कारण नहीं होगी."

लूला ने कहा है कि ब्राजील अमेरिका के साथ टैरिफ पर बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन चर्चा "समान शर्तों पर" और "परस्पर सम्मान" के साथ की जानी चाहिए, जिससे राष्ट्रीय संप्रभुता और निष्पक्ष व्यापार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दोहराई जा सके.

यह भी पढ़ें: 50% टैरिफ से न डरा… ट्रंप को असली टक्कर देने वाले राष्ट्रपति से मिलिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com