कार्यक्रम स्थल के बाहर ट्रंप के समर्थकों ने एनडीटीवी रिपोर्टर को धक्का दिया
पेन्सिल्वेनिया:
अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया स्थित न्यू टॉउन में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप, करीब पांच हज़ार लोगों को संबोधित कर रहे थे. भाषण खत्म हुए अभी चंद ही मिनट बीते थे कि ट्रंप के समर्थकों ने कार्यक्रम स्थल के बाहर एनडीटीवी रिपोर्टर समेत कई पत्रकारों को यह कहते हुए धक्का दिया कि 'आप लोग झूठे हैं.' इन समर्थकों ने मीडिया वालों को उनके 'माइक तोड़ देने' की धमकी भी दी. इनमें से एक शख्स ने एनडीटीवी के रिपोर्टर से कहा 'मैं मीडिया से बात नहीं करना चाहता, तुम लोग झूठे हो. मैं तुम्हारा माइक तोड़ दूंगा. कौन हो तुम, कौन जानता है तुम्हे.' इतना सब होने के बाद पुलिस ने मामले में दख्ल दिया.
डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया पर हमले को एक नए स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां पत्रकारों पर प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के साथ मिलकर राष्ट्रपति चुनावों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि अमेरिकी चुनाव के लिहाज़ से पेन्सिल्वेनिया एक अहम राज्य है. ट्रंप की कोशिश है कि इस स्टेट में जीत हासिल करके 1988 के बाद से जो काम अभी तक कोई रिपब्लिकन नहीं कर पाया है, उसे वह अंजाम दे पाएं. इससे पहले अगस्त में एक रैली के दौरान ट्रंप ने कहा था कि 'मैं चालाक हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ नहीं, धूर्त मीडिया के खिलाफ लड़ रहा हूं.'
डोनाल्ड ट्रंप को काफी महीने से इस बात की शिकायत है कि मीडिया उन्हें लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया दिखा रहा है. उन्होंने उन मीडिया संस्थानों की एक लंबी लिस्ट बनाई है - जिसमें न्यूयॉर्क टाइम्स, बज़फीड, पॉलिटीको और वॉशिंगटन पोस्ट जैसे नाम शामिल हैं - जिस पर उन्होंने सवाल उठाए और यह भी कहा है कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो मीडिया संस्थाओं पर मुकदमा दर्ज करने का काम आसान कर देंगे. हालांकि बाद में उन्होंने इन समाचार संस्थानों को अपने कार्यक्रम कवर करने की इजाज़त दे दी थी.
बता दें कि 8 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप के अभियान को तब झटका लगा जब 2005 का एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया जिसमें वह महिलाओं को लेकर अश्लील टिप्पणी कर रहे थे. इसके बाद कई महिलाओं ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न और अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. रॉयटर्स/इपसोस राष्ट्रीय ओपिनियन पोल के मुताबिक इस विवाद के बाद ट्रंप को टक्कर देने वाली हिलेरी क्लिंटन को 7 प्रतिशत की बढ़त मिल गई है. 19 अक्टूबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई तीसरी बहस में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह चुनावी नतीजों को स्वीकार करेंगे तो जवाब मिला - मैं इसके बारे में सोचूंगा, मैं इसे सस्पेंस ही रखना चाहता हूं. बाद में ट्रंप ने कहा कि वह तभी चुनावी नतीजों को स्वीकार करेंगे अगर वह जीतेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया पर हमले को एक नए स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है जहां पत्रकारों पर प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के साथ मिलकर राष्ट्रपति चुनावों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि अमेरिकी चुनाव के लिहाज़ से पेन्सिल्वेनिया एक अहम राज्य है. ट्रंप की कोशिश है कि इस स्टेट में जीत हासिल करके 1988 के बाद से जो काम अभी तक कोई रिपब्लिकन नहीं कर पाया है, उसे वह अंजाम दे पाएं. इससे पहले अगस्त में एक रैली के दौरान ट्रंप ने कहा था कि 'मैं चालाक हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ नहीं, धूर्त मीडिया के खिलाफ लड़ रहा हूं.'
डोनाल्ड ट्रंप को काफी महीने से इस बात की शिकायत है कि मीडिया उन्हें लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया दिखा रहा है. उन्होंने उन मीडिया संस्थानों की एक लंबी लिस्ट बनाई है - जिसमें न्यूयॉर्क टाइम्स, बज़फीड, पॉलिटीको और वॉशिंगटन पोस्ट जैसे नाम शामिल हैं - जिस पर उन्होंने सवाल उठाए और यह भी कहा है कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो मीडिया संस्थाओं पर मुकदमा दर्ज करने का काम आसान कर देंगे. हालांकि बाद में उन्होंने इन समाचार संस्थानों को अपने कार्यक्रम कवर करने की इजाज़त दे दी थी.
बता दें कि 8 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप के अभियान को तब झटका लगा जब 2005 का एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया जिसमें वह महिलाओं को लेकर अश्लील टिप्पणी कर रहे थे. इसके बाद कई महिलाओं ने ट्रंप पर यौन उत्पीड़न और अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. रॉयटर्स/इपसोस राष्ट्रीय ओपिनियन पोल के मुताबिक इस विवाद के बाद ट्रंप को टक्कर देने वाली हिलेरी क्लिंटन को 7 प्रतिशत की बढ़त मिल गई है. 19 अक्टूबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई तीसरी बहस में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह चुनावी नतीजों को स्वीकार करेंगे तो जवाब मिला - मैं इसके बारे में सोचूंगा, मैं इसे सस्पेंस ही रखना चाहता हूं. बाद में ट्रंप ने कहा कि वह तभी चुनावी नतीजों को स्वीकार करेंगे अगर वह जीतेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016, डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, पेन्सिल्वेनिया, American Presidential Election 2016, Donald Trump, Hilary Clinton, Pennsylvania