अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) हाल ही में दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनेर भी थे. ट्रंप परिवार अपनी भारत यात्रा को भुलाए नहीं भूल पा रहा है. मेलानिया लगातार भारत यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के जेहन से भी भारत दौरे की छाप नहीं मिट रही है. बीते दिन उन्होंने अमेरिका के साउथ कैरोलिना में एक जनसभा को संबोधित किया. सभा में कम लोग देखकर ट्रंप को भारत यात्रा की याद आ गई. उन्होंने सभा में मोटेरा स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में आए लोगों के हुजूम का जिक्र किया. इतना ही नहीं, उन्होंने सभा में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की भी जमकर तारीफ की.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक अच्छे इंसान हैं. उनके देश की जनता उन्हें बहुत प्यार करती है. उन्होंने अपनी भारत यात्रा को 'सार्थक' बताया. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में एक लाख लोगों को संबोधित करने के बाद वह बेहद उत्साहित हैं और अब शायद ही वह कभी किसी जनसभा को संबोधित करने के लिए उतने उत्सुक होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ था. वो अच्छे इंसान हैं, जिन्हें भारत की जनता प्यार करती है. हमने वहां मजेदार चीजें कीं. वहां (मोटेरा स्टेडियम) बहुत ज्यादा लोग थे. सामान्य तौर पर मैं अपनी जनसभा के बारे में बात करता हूं क्योंकि जितने लोग मेरी सभा में आते हैं, उतने लोग किसी और की सभा में नहीं होते. वहां के बाद अब मैं यहां आ रहा हूं. यहां 140 या 50 या 60000 लोग हैं और मैं यहां आ रहा हूं.'
मेलानिया ट्रंप ने जंपसूट के साथ पहना हरे और सुनहरे तारों से बना एक खास कपड़ा, भारत से है जिसका नाता
उन्होंने आगे कहा, 'मैं भारत से आने के बाद जनसभा में आए लोगों को लेकर फिर कभी उतना उत्साहित नहीं होउंगा. इसके बारे में सोचिए. वो 150 करोड़ हैं. हमारे पास 350 लोग, इसका मतलब है कि हम अच्छा कर रहे हैं. मैं इस सभा के लोगों से प्यार करता हूं और मैं उस सभा के लोगों से भी प्यार करता हूं. वो बहुत प्यार करते हैं. उनके पास एक महान नेता है. वो एक सफल यात्रा थी.'
VIDEO: डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में भोज का आयोजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं