
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक फैसलों पर कलम चलाए जा रहे हैं और विवादों के घेरे में भी आ रहे हैं. इस बार उनके निशाने पर आए हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और चुनाव में चुनौती पेश करने वालीं कमला हैरिस. डोनाल्ड ट्रंप ने इन दोनों के साथ-साथ व्हाइट हाउस और नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ें कई पूर्व अधिकारियों की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है. यानी अब वो अमेरिकी सरकार से जुड़ें सीक्रेट फाइलों को नहीं देख पाएंगें. ऐसा करके ट्रंप ने चली आ रही परंपरा को तोड़ दिया है.
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार एजेंसी प्रमुखों को और व्हाइट हाउस को भेजे एक ज्ञापन में, ट्रंप ने कहा कि इन सभी को अब क्लासीफाइड मैटेरियल (सीक्रेट फाइलें) तक पहुंच की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
ट्रंप ने कहा है, "मैं हर कार्यकारी विभाग और एजेंसी प्रमुख को इन व्यक्तियों द्वारा ली गई किसी भी सक्रिय सुरक्षा मंजूरी (सिक्योरिटी क्लीयरेंस) को रद्द करने का निर्देश देता हूं."
बता दें कि अमेरिका में यह परंपरागत रूप से शिष्टाचार रहा है कि किसी भी पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी को यह क्लीयरेंस मिला रहे. उनके पद से हटने के बाद भी इस क्लीयरेंस को हटाया नहीं जाता है. लेकिन ट्रंप ने इस परंपरा को तोड़ दिया है. ट्रंप शायद बाइडेन के हाथों 2020 के चुनाव में मिली हार को भुला नहीं पाए हैं.
यहां एक बात का ख्याल रखना जरूरी है कि खुद ट्रंप पर अवैध रूप से सीक्रेट फाइल अपने पास रखने का आरोप लगा था, जब वो अपने पहले कार्यकाल के बाद चुनाव हार गए थे तब. उनके मार-ए-लागो रिसॉर्ट में व्हाइट हाउस की क्लासीफाइड फाइलें मिली थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं