अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होकर दुनिया को शक्तिशाली संदेश दिया है कि उत्तर कोरिया के खतरे के निपटने के लिए अमेरिका प्रशांत क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ खड़ा है.
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति सलाहकार स्टीफन मिलर ने फॉक्स न्यूज से कहा कि शनिवार रात आपने जो देखा उसमें अमेरिका के राष्ट्रपति उत्तर कोरिया और समूचे विश्व को एक शक्तिशाली और अचूक संदेश दे रहे थे क्योंकि वह जापान के प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे.
मिलर ने कहा कि उन्होंने गठबंधन को हमारे दृढ़ और अटूट समर्थन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दुनिया को अभी हम जो संदेश दे रहे हैं वह शक्ति और एकजुटता का है. हम जापान के साथ खड़े हैं और उत्तर कोरिया के खतरे से निपटने के लिए क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ खड़े हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति सलाहकार स्टीफन मिलर ने फॉक्स न्यूज से कहा कि शनिवार रात आपने जो देखा उसमें अमेरिका के राष्ट्रपति उत्तर कोरिया और समूचे विश्व को एक शक्तिशाली और अचूक संदेश दे रहे थे क्योंकि वह जापान के प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे.
मिलर ने कहा कि उन्होंने गठबंधन को हमारे दृढ़ और अटूट समर्थन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि दुनिया को अभी हम जो संदेश दे रहे हैं वह शक्ति और एकजुटता का है. हम जापान के साथ खड़े हैं और उत्तर कोरिया के खतरे से निपटने के लिए क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ खड़े हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं