अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जून में होने वाले G-7 समिट को सितंबर तक के लिए टालने का ऐलान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने G-7 में शामिल देशों की लिस्ट को बढ़ाने का भी इरादा जताया है. उनकी नई लिस्ट में भारत भी शामिल है. बता दें कि यह समिट जून के आखिर हफ्ते में प्रस्तावित थी. ट्रंप ने कहा कि वह भारत और रूस जैसे देशों को शामिल करना चाहते हैं.
ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दुनिया में जो चल रहा है, G7 उसकी सही नुमाइंदगी कर रहा है, यह देशों का बहुत ही पुराना समूह हो गया है. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए रूस, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे देशों को इसमें शामिल करना चाहते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि G7 में अभी अमेरिका के अलावा इटली, जापान, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन के साथ यूरोपियन यूनियन शामिल हैं. इसी महीने यूएस नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा था कि कोरोना की वजह से अमेरिका अगली जी-7 मीटिंग जून के आखिर तक स्थगित कर रहा है.
Video: भारत-चीन विवाद पर पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं : सूत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं