विज्ञापन

जंग का मामला फंसता दिख रहा, कोई पक्ष जंग रोकने में साथ नहीं दे रहा : रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को जंग का मामला फंसता दिख रहा है. ट्रंप ने कहा कि कोई भी पक्ष जंग को रोकने के लिए साथ नहीं दे रहा है. 

जंग का मामला फंसता दिख रहा, कोई पक्ष जंग रोकने में साथ नहीं दे रहा : रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप
वाशिं:

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध कब खत्‍म होगा. यह कहना अब और भी मुश्कित होता जा रहा है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप हमेशा से ही दावा करते रहे हैं कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्‍म करवा सकते हैं. हालांकि ट्रंप को अब धीरे-धीरे हकीकत समझ में आने लगी है और अमेरिका हताश होने लगा है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि जंग का मामला फंसता दिख रहा है. कोई भी पक्ष जंग को रोकने में साथ नहीं दे रहा है. ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्‍त में सामने आया है, जब दोनों देशों के बीच युद्धविराम को लेकर उम्‍मीद परवान चढ़ने लगी थी और दुनिया के हर देश की इस ओर नजर थी. 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत "अपने चरम पर पहुंच रही है". साथ ही उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी पक्ष इस युद्ध को समाप्त करने के उनके प्रयास में उनका साथ नहीं दे रहा है. 

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने शुक्रवार को कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जल्‍द कोई प्रगति नहीं होती है तो अमेरिका युद्ध की मध्‍यस्‍थता से दूर हो जाएगा. ट्रंप का बयान उनके विदेश मंत्री मार्को रुबियो के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्‍होंने चेतावनी दी थी कि यद रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करना संभव नहीं हुआ तो अमेरिका कुछ ही दिनों में अपने शांति प्रयासों को छोड़ सकता है. 

दोनों पक्षों को प्रगति करनी होगी: ट्रंप

ओवल ऑफिस में जब ट्रंप से रुबियो के बयान की पुष्टि के लिए कहा गया तो उन्‍होंने कहा, "हां बहुत जल्द."  

ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन या यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की को दोष देने से इनकार कर दिया. हालांकि जोर देकर कहा कि दोनों पक्षों को प्रगति करनी होगी. 

ट्रंप ने कहा, "अब अगर किसी कारण से दोनों में से कोई एक पक्ष इसे मुश्किल बना देता है तो हम बस यही कहेंगे: 'तुम मूर्ख हो. तुम मूर्ख हो. तुम भयानक लोग हो.' - और हम बस इसे अनदेखा कर देंगे."

साथ ही उन्‍होंने कहा, "लेकिन उम्मीद है कि हमें ऐसा नहीं करना पड़ेगा."

राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के लिए लौटने से पहले ट्रंप ने बार-बार दावा किया था कि वह 24 घंटे के भीतर यूक्रेन युद्ध को समाप्त कर देंगे. उन्होंने हाल ही में दावा किया कि वह व्यंग्य कर रहे थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: