डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को घोषणा करते हुए अलेक्जेंडर एकोस्टा को देश का श्रम मंत्री नामित किया है. एकोस्टा ट्रंप मंत्रिमंडल के लिए चुने गए पहले हिस्पैनिक अमेरिकी हैं.
एकोस्टा फ्लोरिडा के पूर्व संघीय अभियोजक और अब फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में लॉ स्कूल के डीन हैं. वह नेशनल लेबर रिलेशंस बोर्ड में भी सेवा दे चुके हैं. वह न्याय विभाग के नागरिक अधिकार संभाग का भी नेतृत्व कर चुके हैं.
एकोस्टा को इस पद के लिए ट्रंप की प्रथम पसंद एंड्रयू पुजडर द्वारा अपने व्यापार रिकॉर्ड और निजी जीवन में अतीत के अन्य विवादों को लेकर दबाव की वजह से अपना नाम वापस लेने के एक दिन बाद मनोनीत किया गया.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मेरा मानना है कि वह शानदार श्रम मंत्री होंगे. उनका शानदार करियर रहा है.''
एकोस्टा फ्लोरिडा के पूर्व संघीय अभियोजक और अब फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में लॉ स्कूल के डीन हैं. वह नेशनल लेबर रिलेशंस बोर्ड में भी सेवा दे चुके हैं. वह न्याय विभाग के नागरिक अधिकार संभाग का भी नेतृत्व कर चुके हैं.
एकोस्टा को इस पद के लिए ट्रंप की प्रथम पसंद एंड्रयू पुजडर द्वारा अपने व्यापार रिकॉर्ड और निजी जीवन में अतीत के अन्य विवादों को लेकर दबाव की वजह से अपना नाम वापस लेने के एक दिन बाद मनोनीत किया गया.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मेरा मानना है कि वह शानदार श्रम मंत्री होंगे. उनका शानदार करियर रहा है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, अलेक्जेंडर एकोस्टा, अमेरिकी श्रम मंत्री अलेक्जेंडर एकोस्टा, हिस्पैनिक अमेरिकी, Donald Trump, Alexander Acosta, American Labour Secretary Alexander Acosta, Hispanic American