विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2019

जब महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय को दिया तोहफा भूल गए डोनाल्ड ट्रंप, यूं पत्नी मेलानिया फंसने से बचाया

ट्रंप को कांसे का एक घोड़ा दिखाया गया, जिसे ट्रंप ने जुलाई 2018 में महारानी से मुलाकात के दौरान उपहार के तौर पर दिया था और उनसे पूछा गया कि वह इसे पहचानते हैं. वह थोड़ा हैरान दिखाई दिए, उन्होंने जवाब दिया 'नहीं'.

जब महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय को दिया तोहफा भूल गए डोनाल्ड ट्रंप, यूं पत्नी मेलानिया फंसने से बचाया
ट्रंप महारानी एलिजाबेथ को दिया उपहार पहचानने से चूके
लंदन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी पत्नी मेलानिया ने शर्मनाक स्थिति में फंसने से बचा लिया, जब वह बकिंघम पैलेस में एक प्रतिमा को पहचानने से चूक गए, जिसे ट्रंप ने बीते साल महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय को उपहार के तौर पर दिया था.

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप को कांसे का एक घोड़ा दिखाया गया, जिसे ट्रंप ने जुलाई 2018 में महारानी से मुलाकात के दौरान उपहार के तौर पर दिया था और उनसे पूछा गया कि वह इसे पहचानते हैं. वह थोड़ा हैरान दिखाई दिए, उन्होंने जवाब दिया 'नहीं'.

प्रथम महिला मेलानिया जल्द ही उनके बचाव में आ गईं. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि हमने यह महारानी को दिया था."

...तो ईद पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सांप के चमड़े से बनी सैंडल पहने हुए आएंगे नजर!

उन्होंने विंडसर की अपनी यात्रा के दौरान प्रतिमा दी थी.

यह तब हुआ, जब महारानी सोमवार को अमेरिकी कलाकृतियों की पैलेस पिक्चर गैलरी में राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी को एक प्रदर्शनी दिखा रही थीं.

प्रिंस और प्रिंसेस बनने की निकली नौकरी, मिलेगी 18 लाख सैलरी, बस चाहिए ये योग्यता...

इससे पहले ट्रंप को महारानी से असामान्य तरीके से हाथ मिलाते हुए तस्वीरों में देखा गया, वह दौरे की शुरुआत में मिले थे.

इनपुट - आईएएनएस

Video: उम्मीद है भारत और पाक के बीच तनाव खत्म होगा: डोनाल्ड ट्रंप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: