विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2017

डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल कार्यालय में यूं मनाई दीपावली

दीपावली समारोह में ट्रंप प्रशासन की ओर से शामिल लोगों में हेली, सीमा, पई, शाह आदि शामिल थे. इस आयोजन में ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी हिस्सा लिया.

डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल कार्यालय में यूं मनाई दीपावली
डोनाल्ड ट्रंप ने मनाई दीपावली
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निक्की हेली, सीमा वर्मा सहित प्रशासन के वरिष्ठ भारतीय अमेरिकी सदस्यों तथा समुदाय के नेताओं के साथ ओवल कार्यालय में दीपावली मनाई. हेली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत हैं. सीमा वर्मा ‘सेंटर्स फॉर मेडीकेयर एंड मेडिकैड सर्विसेज’ की प्रशासक हैं. अजीत पई ‘यूएस फेडरल कम्युनिकेशन्स कमीशन’ के अध्यक्ष हैं. राज शाह मुख्य उप प्रेस सचिव हैं. दीपावली समारोह में ट्रंप प्रशासन की ओर से शामिल लोगों में हेली, सीमा, पई, शाह आदि शामिल थे. इस आयोजन में ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी हिस्सा लिया.

Diwali Party में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की स्‍टाइलिश एंट्री लेकिन अलग-अलग...

पिछले साल इवांका दीपावली पर वर्जीनिया और फ्लोरिडा स्थित मंदिरों में गई थीं. पिछले साल ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार थे और उन्होंने न्यूजर्सी में पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्ज्वलित किया और भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित किया था. दीपावली समारोह के आयोजन की परंपरा व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने शुरू की थी.
बिना किसी बीमारी की चिंता के खुलकर मनाएं दीवाली का त्योहार

बुश के कार्यकाल के दौरान उनकी टीम दीपावली समारोहों का आयोजन अक्सर व्हाइट हाउस परिसर में ‘इंडिया ट्रीटी रूम’ में किया करती थी. बहरहाल, बुश ने कभी भी व्हाइट हाउस में दीपावली समारोह में हिस्सा नहीं लिया. उनके उत्तराधिकारी बराक ओबामा ने अपने कार्यकाल के पहले साल में दीपावली के अवसर पर व्हाइट हाउस के ‘ईस्ट रूम’ में परंपरागत दीप प्रज्ज्वलित किया था. उसके बाद उन्होंने आगामी वर्षों में यह सिलसिला बरकरार रखा.

पाकिस्तान में मंदिर और सड़कों पर कुछ इस तरह मनाई जाती है दीवाली, देखें PHOTOS


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com