विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2019

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया - रिपोर्ट

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने कहा, ‘‘एकतरफा और दिखावटी प्रक्रिया में खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम शिफ और डेमोक्रेट राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा कुछ गलत किए जाने का कोई सबूत पेश करने में नाकाम रहे.’’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया - रिपोर्ट
ट्रम्प ने अपने पद का दुरुपयोग किया : रिपोर्ट
वाशिंगटन:

अमेरिका में डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाली प्रतिनिधि सभा की एक अहम कांग्रेस समिति ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई पर आधारित अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पद का दुरुपयोग किया है.

सदन की तीन समितियों के अध्यक्षों ने रिपोर्ट जारी करने के बाद कहा, ‘‘साक्ष्य से साफ है कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन के खिलाफ जांच कराने के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाने के वास्ते अपने पद की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया. गलत थ्योरी दी कि 2016 के चुनावों में यूक्रेन ने हस्तक्षेप दिया था न कि रूस ने.''

ट्रंप के खिलाफ पहली महाभियोग की सुनवाई में हिस्सा नहीं लेगा व्हाइट हाउस

हालांकि, वहाइट हाउस ने इस रिपोर्ट को नकार दिया और डेमोक्रेट्स की आलोचना की.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने कहा, ‘‘एकतरफा और दिखावटी प्रक्रिया में खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम शिफ और डेमोक्रेट राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा कुछ गलत किए जाने का कोई सबूत पेश करने में नाकाम रहे.''

डोनाल्ड ट्रम्प अचानक पहुंचे अफगानिस्तान, तालिबान के साथ फिर शांति वार्ता का किया ऐलान

उन्होंने कहा, ‘‘यह रिपोर्ट उनकी हताशा के अलावा और कुछ नहीं दर्शाती.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: