विज्ञापन
This Article is From May 17, 2019

मरीजों के साथ एक्सपेरिमेंट करता था ये डॉक्टर, पहले देता था जहर और फिर...

अभियोजन पक्ष का आरोप है कि उसने जानबूझकर अपने सहयोगियों की एनेस्थीसिया पाउच के साथ छेड़छाड़ की थी, ताकि आपातकाल बनाया जा सके और वह अपनी प्रतिभा को दिखा सके.

मरीजों के साथ एक्सपेरिमेंट करता था ये डॉक्टर, पहले देता था जहर और फिर...
फ्रांसीसी डॉक्टर पर लगा 17 मरीजों को जहर देने का आरोप
पेरिस:

फ्रांस में 17 मरीजों को जहर देने के मामले में एक फ्रांसीसी डॉक्टर के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू की गई है.

बीबीसी ने बताया कि, फ्रेडरिक पेचियर, जो कि एक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट है उस पर जहर देने के सात मामलों में पहले ही जांच हो चुकी है, जबकि जहर देने से कुल मिलाकर 9 मौतें हुई हैं.

अभियोजन पक्ष का आरोप है कि उसने जानबूझकर अपने सहयोगियों की एनेस्थीसिया पाउच के साथ छेड़छाड़ की थी, ताकि आपातकाल बनाया जा सके और वह अपनी प्रतिभा को दिखा सके.

देखें बेडरूम सिनेमा की Photos, लेटकर एंजॉय करें मूवी के साथ खाना भी, जानिए Ticket की कीमत

पेचियर ने सभी आरोपों को इंकार कर दिया है. हालांकि दोषी पाए जाने पर उसे ताउम्र कैद हो सकती है.

आरोपी के वकील जीन-यवेस ले बोर्गने ने मीडिया को बताया कि जांच में कुछ भी साबित नहीं हुआ है.

बोर्गने ने कहा, "ऐसा संभव हो सकता है कि पेचियर ने उन्हें जहर दिया होगा, लेकिन यह सिर्फ एक कल्पना है इसके अलावा कुछ नहीं है."

640 करोड़ में नीलाम हुआ ये स्टील का खरगोश, जानिए किसने बनाया ये बिना चेहरे वाला 'रैबीट'

मई 2017 में बेसांन के पूर्वी शहर में एक जांच न्यायाधीश ने पेचियर(47) पर लगे जहर देने के आरोप के सात मामलों की जांच के तहत उसे छोड़ दिया था, हालांकि उसे दवा का अभ्यास करने से मना किया गया था.

इनपुट- भाषा

VIDEO: दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में खतरनाक 'जहर'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com