विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2013

बोस्टन धमाकों के संदिग्ध ने कहा : भाई के आदेश पर अकेले ही किए विस्फोट

बोस्टन धमाकों के संदिग्ध ने कहा : भाई के आदेश पर अकेले ही किए विस्फोट
बोस्टन: बोस्टन विस्फोट के जीवित बचे एकमात्र संदिग्ध साजिशकर्ता जोखर सारनाएव ने अमेरिकी जांचकर्ताओं को बताया है कि उसने अपने बड़े भाई तामरलान सारनाएव के कहने पर विस्फोटों को अंजाम दिया था और इसके पीछे किसी विदेशी आतंकवादी संगठन का हाथ नहीं है।

सीएनएन ने अज्ञात आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा कि जोखर ने जांचकर्ताओं को बताया कि इन विस्फोटों के पीछे किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन का हाथ नहीं है।

समाचार चैनल के अनुसार दोनों भाई धार्मिक अतिवाद से प्रेरित थे और उनका किसी इस्लामी आतंकवादी संगठन से प्रत्यक्ष संबंध नहीं है।

घायल जोखर (19) का अभी शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसे जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था।

चेचन्या मूल के जोखर के खिलाफ ‘‘नरसंहार के हथियार’’ इस्तेमाल करने की साजिश के आरोप लगाए गए हैं और दोषी पाये जाने की सूरत में उसे मौत की सजा दी जा सकती है।

जोखर अभी बात करने की स्थिति में नहीं है इसलिए प्रारंभिक जांच में उसने लिखित बयान दिए हैं। प्राप्त खबर के अनुसार जोखर ने बताया कि उसका भाई इस्लाम की रक्षा करना चाहता था।

गौरतलब है कि उसका भाई पिछले सप्ताह मारा गया था। सीएनएन ने कहा, ‘‘सरकारी सू़त्र ने आगाह किया है कि यह पूछताछ अभी प्रारंभिक है और जोखर के बयान की जांच किए जाने की जरूरत है।’’ सीबीएस न्यूज ने भी बताया कि जोखर अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है और जांच अधिकारियों को उसके किसी आतंकवादी समूह से जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बोस्टम धमाका, आरोपी को सजा, झोकर सरनाएव, Dzhokhar Tsarnaev, Boston Blasts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com