विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2014

देवयानी केस के बाद डर में हैं अमेरिका में रह रहे अन्य भारतीय राजनयिक

देवयानी केस के बाद डर में हैं अमेरिका में रह रहे अन्य भारतीय राजनयिक
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े और उनकी मेड संगीता रिचर्ड्स के मामले से खड़े हुए विवाद के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय अमेरिका में काम कर रहीं मेड के स्टेटस को बदलने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

एनडीटीवी को पता चला है कि इस मामले को लेकर विदेश सचिव सुजाता सिंह वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली भी हैं। सूत्रों ने बताया है कि अमेरिका में काम कर रहे कई भारतीय राजनियक बहुत परेशान है क्योंकि उनके घरों में जो भी मेड हैं, वे संगीता की तरह ही ए3 वीजा पर आई हुईं हैं और देवयानी मामले के बाद बाकी राजनयिकों के खिलाफ भी अमेरिका कार्रवाई कर सकता है। ऐसे में अगर विदेश मंत्रालय सभी मेड का स्टेटस बदलकर उन्हें भारतीय कर्मचारी करार देता है तो उन पर सिर्फ भारत का ही कानून लागू होगा हालांकि इसके लिए अभी वित्त मंत्रालय की मंजूरी जरूरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देवयानी खोबराड़े, भारत-अमेरिका संबंध, मेड स्टेटस में बदलाव, संगीता रिचर्ड्स, Change Of Status, Devyani Khobragade, Diplomat Row, Domestic Help, India-US Row
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com