विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2025

भारतीयों के लिए लोकतंत्र जीवन जीने का एक तरीका... त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अतीत के औपनिवेशिक शासन भले ही समाप्त हो गए हों, लेकिन उनकी छाया नए रूपों में अभी भी बनी हुई है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया.
  • पीएम मोदी ने कहा कि भारतीयों के लिए लोकतंत्र राजनीतिक मॉडल नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है.
  • पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान भारतीय संस्कृति का हिस्सा है.
  • पीएम मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी प्रदान किया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पोर्ट ऑफ स्पेन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस सदन में बोलने वाला भारत का पहला प्रधानमंत्री बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि दोनों राष्ट्र औपनिवेशिक शासन की छाया से ऊपर उठे और साहस को स्याही और लोकतंत्र को कलम बनाकर अपनी कहानियां लिखीं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारतीयों के लिए लोकतंत्र सिर्फ एक राजनीतिक मॉडल नहीं बल्कि हमारे लिए यह जीवन जीने का एक तरीका है. 

पीएम मोदी ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा,  "राजनीति और सत्ता की प्रकृति में एक बुनियादी बदलाव आया है. फ्री ट्रेड दबाव में है... आतंकवाद एक गंभीर खतरा बना हुआ है. अतीत के औपनिवेशिक शासन भले ही समाप्त हो गए हों, लेकिन उनकी छाया नए रूपों में अभी भी बनी हुई है."

Latest and Breaking News on NDTV

महिलाओं के प्रति सम्मान भारतीय संस्कृति में निहित: PM मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस महान राष्ट्र के लोगों ने दो उल्लेखनीय महिला नेताओं को चुना है - राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री. वे गर्व से खुद को प्रवासी भारतीयों की बेटियां कहती हैं. उन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है... दोनों राष्ट्र औपनिवेशिक शासन की छाया से ऊपर उठे और साहस को स्याही और लोकतंत्र को कलम बनाकर अपनी कहानियां लिखीं."

साथ ही कहा, "मुझे इस सदन में इतनी सारी महिला सदस्यों को देखकर बहुत खुशी हो रही है. महिलाओं के प्रति सम्मान भारतीय संस्कृति में गहराई से निहित है. हमारे महत्वपूर्ण पवित्र ग्रंथों में से एक, स्कंद पुराण में कहा गया है कि एक बेटी दस बेटों के बराबर खुशी लाती है. हम अपने आधुनिक भारत के निर्माण के लिए महिलाओं के हाथ मजबूत कर रहे हैं. अंतरिक्ष से लेकर खेल तक, स्टार्टअप से लेकर विज्ञान, शिक्षा से लेकर उद्यम, विमानन से लेकर सशस्त्र बलों तक - वे विभिन्न क्षेत्रों में भारत को एक नए भविष्य की ओर ले जा रही हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

भारतीयों के लिए लोकतंत्र जीवन जीने का तरीका: PM मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, "हम भारतीयों के लिए लोकतंत्र सिर्फ एक राजनीतिक मॉडल नहीं बल्कि हमारे लिए यह जीवन जीने का एक तरीका है. इस संसद में भी कुछ ऐसे सदस्य हैं जिनके पूर्वज भारत के बिहार राज्य से आए थे, जो महाजनपदों - प्राचीन गणराज्यों की भूमि है."

साथ ही उन्‍होंने कहा, "मुझे कहना होगा कि भारतीय, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे उत्साही प्रशंसकों में से हैं. हम पूरे दिल से उनका उत्साहवर्धन करते हैं, सिवाय उस समय के जब वे भारत के खिलाफ खेल रहे हों."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है. हम अपने विकास को दूसरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के रूप में भी देखते हैं, और हमारी प्राथमिकता हमेशा ग्‍लोबल साउथ रहेगा."

Latest and Breaking News on NDTV

PM मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान 

इससे पहले पीएम मोदी को 'द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से सम्मानित किया गया. इस तरह से पीएम मोदी कैरेबियाई देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बन गए. यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.

राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू ने पीएम मोदी को उनकी राजनेता के रूप में भूमिका, ग्‍लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में असाधारण योगदान के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया. 

PM मोदी ने दोस्ती के स्थायी बंधनों को समर्पित किया सम्‍मान

कैरेबियाई देश की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी ने इस पुरस्कार के लिए सरकार और लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कंगालू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की. 

पीएम मोदी ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, "मैं आपको, आपकी सरकार और लोगों को सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से सम्मानित करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं."

उन्होंने कहा, "यह सम्मान दोनों देशों के बीच शाश्वत और गहरी दोस्ती का प्रतीक है. मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से साझा गौरव के रूप में इस सम्मान को स्वीकार करता हूं." उन्होंने इस सम्मान को दोनों देशों के बीच दोस्ती के स्थायी बंधनों को समर्पित किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com