विज्ञापन

दुनिया में सबसे जहरीली दिल्ली की हवा! Top 5 प्रदूषित शहरों में 3 भारत के- पाकिस्तान का हाल भी देखिए

World's most polluted city List: IQAir की लाइव रैंकिंग के अनुसार दुनिया में सबसे खराब हवा वाले शहरों की लिस्ट में नई दिल्ली टॉप पर है जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर कोलकाता और मुंबई का नाम आता है.

दुनिया में सबसे जहरीली दिल्ली की हवा! Top 5 प्रदूषित शहरों में 3 भारत के- पाकिस्तान का हाल भी देखिए
  • नई दिल्ली की हवा की गुणवत्ता 21 अक्टूबर को खतरनाक स्तर तक गिर गई. इस समय दिल्ली की हवा दुनिया में सबसे जहरीली
  • स्विट्जरलैंड के IQAir के अनुसार दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है, कोलकाता और मुंबई तीसरे और चौथे स्थान पर
  • टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से 2 पाकिस्तान के भी हैं- लाहौर और कराची
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारत की राजधानी नई दिल्ली में हवा की क्वालिटी मंगलवार, 21 अक्टूबर को खतरनाक स्तर तक गिर गई और दुनिया में सबसे खराब रही. इसके पीछे आंशिक रूप से दिवाली के दौरान फोड़े गए पटाखे भी जिम्मेदार थे. स्विट्जरलैंड के ग्रूप IQAir की लाइव रैंकिंग के अनुसार खबर लिखे जाने के समय दुनिया में सबसे खराब हवा वाले शहरों की लिस्ट में नई दिल्ली टॉप पर है जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर कोलकाता और मुंबई का नाम आता है. टॉप 10 में 2 पाकिस्तानी शहर भी हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहर इस प्रकार हैं:

  1. दिल्ली, भारत
  2. लाहौर, पाकिस्तान
  3. कोलकाता, भारत
  4. मुंबई, भारत
  5. ताशकंद, उज़्बेकिस्तान
  6. कराची, पाकिस्तान
  7. कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया
  8. कुवैत सिटी, कुवैत
  9. किंशासा, कांगो
  10. मनीला, फिलिप्पीन्स
Latest and Breaking News on NDTV

भारतीय शहरों के चिंताजनक प्रदूषण आंकड़े दिवाली के एक दिन बाद और भयावह दिख रहे हैं. दिवाली के दिन पूरे भारत में जमकर पटाखे फोड़े गए. ये पटाखे वायु प्रदूषण में योगदान देने वाले अहम फैक्टर्स में से एक हैं, और हर साल दिवाली पर पटाखे फोड़े जाने के बाद हवा की गुणवत्ता में बड़ी गिरावट देखी जाती है. आने वाले दिनों में दिल्ली को राहत मिलने की संभावना नहीं है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का अनुमान है कि हवा की गुणवत्ता 201 और 400 के बीच के AQI स्तर के साथ "बहुत खराब से खराब" श्रेणी में ही रहेगी.

भारत की राजधानी और इसके पड़ोसी क्षेत्र में हर सर्दियों में ठंड, भारी वायु जाल (एयर ट्रैप), बिल्डिंग्स के बनने से उठने वाले धूल, गाड़ियों ने निकलने वाले धुएं और पराली जलाने से निकलने वाले धुएं के कारण घने धुंध (स्मॉग) का खतरा रहता है, जिससे दिल्ली के 2 करोड़ निवासियों में से कई लोग सांस की बीमारियों से जूझ रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए कई बार स्कूलों को बंद कर दिया जाता है, कुछ निर्माण कार्य रोक दिए जाते हैं और निजी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाता है.

यह भी पढ़ें: भारत की दिवाली से पाकिस्तान धुआं-धुआं? लाहौर में चलाना पड़ रहा स्मॉग गन, जानिए AQI कहां पहुंचा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com