फिलीपीन में शक्तिशाली भूकंप आने से कम से कम 93 लोगों की मौत हो गई तथा कई इमारतें और ऐतिहासिक चर्च ढह गए।
राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने खबर दी है कि देश के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण शहर सेबू में 15 लोगों की मौत हुई।
रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता वाले इस भूकंप की वजह से बोहोल में अन्य 77 लोगों की मौत हो गई जबकि मुख्य पर्यटन स्थल सिक्विजोर द्वीप में एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई।
प्रशासन के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अधिकारी भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित बोहोल में नुकसान के आकलन में जुटे हैं, जहां सड़क यातायात अवरुद्ध हो गया और बिजली गुल हो गई।
बोहोल के पुलिस प्रमुख के अनुसार सबसे प्रभावित इलाकों में एक लून क्षेत्र में 18 व्यक्ति भूस्खलन में अपनी जान गंवा बैठे।
भूकंप स्थानीय समय के अनुसार, सुबह आठ बज कर 12 मिनट पर आया। इसका केन्द्र 33 किलोमीट की गहराई में बोहोल द्वीप के कारमेन शहर में स्थित था। कारमेन शहर में अनेक इमारतें ढह गईं। सड़कों में दरारें आ गईं और पुल गिर गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं