इस्लामाबाद:
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक ऐतिहासिक चर्च पर हुए दोहरे आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 81 हो गई।
पेशावर शहर के कोहाटी गेट इलाके में आल सेंट्स चर्च पर हुए हमले को देश में ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय पर अब तक का सर्वाधिक भीषण माना जा रहा है। आत्मघाती हमलावरों ने उस समय अपनी विस्फोटकों से भरी जैकेटों में विस्फोट किया जब लोग रविवार की प्रार्थना के बाद चर्च से बाहर निकल रहे थे।
मारे गए सभी 81 लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और करीब 145 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
हमले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की गई है। खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक अहसन गनी का तबादला कर दिया गया है और उनके स्थान पर नसीर दुर्रानी को लाया गया है।
पेशावर के पुलिस अधीक्षक इस्माइल खरक ने जियो न्यूज को बताया कि चार सदस्यीय जांच समिति गठित करने के अलावा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए एक नई सुरक्षा योजना तैयार की जा रही है। चर्च पर हमले की एक शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि आत्मघाती हमलावर 20 से 25 आयु वर्ग के थे।
पेशावर शहर के कोहाटी गेट इलाके में आल सेंट्स चर्च पर हुए हमले को देश में ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय पर अब तक का सर्वाधिक भीषण माना जा रहा है। आत्मघाती हमलावरों ने उस समय अपनी विस्फोटकों से भरी जैकेटों में विस्फोट किया जब लोग रविवार की प्रार्थना के बाद चर्च से बाहर निकल रहे थे।
मारे गए सभी 81 लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और करीब 145 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
हमले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की गई है। खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक अहसन गनी का तबादला कर दिया गया है और उनके स्थान पर नसीर दुर्रानी को लाया गया है।
पेशावर के पुलिस अधीक्षक इस्माइल खरक ने जियो न्यूज को बताया कि चार सदस्यीय जांच समिति गठित करने के अलावा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए एक नई सुरक्षा योजना तैयार की जा रही है। चर्च पर हमले की एक शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि आत्मघाती हमलावर 20 से 25 आयु वर्ग के थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं