विज्ञापन

Davos WEF Meeting: डब्ल्यूईएफ की बैठक से पहले किले में बदला दावोस, हजारों सैन्यकर्मी तैनात

स्विस सशस्त्र बलों ने एक बयान में कहा कि 2025 में सशस्त्र बल एक बार फिर डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक के संबंध में सुरक्षा कार्यों को पूरा करने में ग्राउबुन्डेन के कैंटन में स्थानीय अधिकारियों का समर्थन करेंगे.

Davos WEF Meeting: डब्ल्यूईएफ की बैठक से पहले किले में बदला दावोस, हजारों सैन्यकर्मी तैनात
व्यापार, राजनीति, विज्ञान और संस्कृति से जुड़े दुनियाभर के 2,500 से अधिक दिग्गज 20-24 जनवरी तक दावोस में रहेंगे

यूरोप का सबसे ऊंचा शहर दावोस विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली लोगों की वार्षिक बैठक विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) का पर्याय बन गया है और इसके लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता होती है. स्विट्जरलैंड के लगभग 5,000 सैन्य कर्मियों ने इस छोटे से स्कीइंग रिजॉर्ट शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है, ताकि अगले सप्ताह के लिए इसके दुनिया के अमीर और शक्तिशाली मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इन सुरक्षा कर्मियों में ड्रोन और कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित उपकरणों जैसे नवीनतम गैजेट से लैस लोग भी शामिल हैं. हजारों सैनिकों की तैनाती के साथ ही इस छोटे से रिजॉर्ट शहर की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस और नागरिक कर्मियों की संख्या भी बढ़ गई है.

स्विस सशस्त्र बलों ने एक बयान में कहा कि 2025 में सशस्त्र बल एक बार फिर डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक के संबंध में सुरक्षा कार्यों को पूरा करने में ग्राउबुन्डेन के कैंटन में स्थानीय अधिकारियों का समर्थन करेंगे. स्विस संसद ने 2025 से 2027 तक इस तरह के आयोजनों के लिए समर्थन अभियानों पर अधिकतम 5,000 सैनिकों की तैनाती को मंजूरी दी है. इस साल डब्ल्यूईएफ की बैठक 20-24 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. हालांकि, स्विस सेना का मिशन 14 से 30 जनवरी तक चलेगा.

दावोस के केंद्र से 25 समुद्री मील (लगभग 46 किमी) की परिधि में स्विस, ऑस्ट्रियाई और लीकटेंस्टीन क्षेत्र में हवाई यातायात प्रतिबंधित रहेगा. क्षेत्रीय हवाई अड्डों और हेलिपोर्ट तक पहुंचने और वहां से प्रस्थान के लिए स्विस वायु सेना और संघीय नागर विमानन कार्यालय द्वारा तैयार किए गए विशेष नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए. केवल निर्दिष्ट दृश्य उड़ान मार्गों पर ही उड़ान भरी जा सकती है. ये सभी उड़ानें प्राधिकरण के अधीन होंगी; प्राधिकरण के लिए पायलट और विमान दोनों की मान्यता आवश्यक है. मान्यता के बाद भी, प्रत्येक उड़ान के लिए वायुसेना से अनुरोध किया जा सकेगा.

वायुसेना तब यह तय करेगी कि आवश्यकताओं और सुरक्षा विचारों के अनुसार अनुमति दी जाए या नहीं. स्विस वायुसेना हेलिकॉप्टर, प्रोपेलर विमानों और लड़ाकू विमानों का उपयोग करके हवाई परिवहन और निगरानी उड़ानों के साथ स्थानीय अधिकारियों का समर्थन करेगी. इसलिए, ग्राउबंडन के कैंटन से परे भी सैन्य हवाई गतिविधियों में काफी वृद्धि की उम्मीद की जा सकती है.

दावोस की अनुमानित स्थायी जनसंख्या लगभग 10,000 है, तथापि यहां वर्ष भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है, जिनमें स्की मौसम के दौरान स्कीइंग के शौकीन लोग भी शामिल हैं. हालांकि, विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के सप्ताह में यहां सबसे अधिक पर्यटक आते हैं, तथा जनसंख्या कई गुना बढ़ जाती है. सेना के जवानों के अलावा, हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी और महिलाएं, सहायक कर्मचारी भी मौजूद हैं. ...और स्कीइंग का मौसम होने के कारण पर्यटकों की संख्या भी कम नहीं है.

स्विस सरकार के आंकड़ों के अनुसार, व्यापार, राजनीति, विज्ञान और संस्कृति से जुड़े दुनियाभर के 2,500 से अधिक दिग्गज 20-24 जनवरी तक दावोस में रहेंगे, जिनमें राष्ट्राध्यक्ष और सरकार प्रमुख, मंत्री और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com